हाइलाइट्स
हारिस रऊफ का पूरा हुआ सपना
2 GOAT को करना चाहते थे आउट
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) का रोमांच लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पीएसएल के आठवें सीजन का 23वां मुकाबला बीते सात मार्च को पेशावर जाल्मी और लाहौर कलंदर्स (Peshawar Zalmi vs Lahore Qalandars) के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर की टीम को 35 रन से जीत मिली.
हारिस रऊफ ने बाबर आजम को किया आउट:
हारिस रऊफ (Haris Rauf) ने हाल ही में इच्छा जताई थी कि वह बाबर आजम (Babar Azam) और विराट कोहली का विकेट चटकाना चाहते हैं. उनका यह सपना पूरा भी हो गया है. पीएसएल के 23वें मुकाबले में बाबर स्टार तेज गेंदबाज के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में सीमा रेखा के पास डेविड वीजे के हाथों लपके गए.
Rauf got the Skipper… finally! #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #PZvLQ pic.twitter.com/ICRzcj7ywU
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 7, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Haris Rauf, Pakistan super league, PSL
FIRST PUBLISHED : March 08, 2023, 18:25 IST