हाइलाइट्स
राशिद खान की ऐसी दुर्दशा नहीं देखी होगी कभी
इंग्लिश क्रिकेटर ने तबियत से लगाए बैक टू बैक छक्के
नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग 2023 (Pakistan Super League 2023) का 23वां मुकाबला मंगलवार को पेशावर जाल्मी (Peshawar Zalmi) और लाहौर कलंदर्स (Lahore Qalandars) के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बाबर की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी की टीम को 35 रन से जीत मिली. मैच के दौरान लाहौर कलंदर्स के स्टार स्पिनर राशिद खान काफी महंगे साबित हुए. उन्होंने चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 10.25 की इकोनॉमी से 41 रन खर्च किए. खान को मैच के दौरान दो सफलता हाथ लगी.
टॉम कोहलर-कैडमोर ने राशिद की गेंद पर लगाया बैक टू बैक छक्का:
मैच के दौरान इंग्लिश क्रिकेटर टॉम कोहलर-कैडमोर (Tom Kohler-Cadmore) जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 16 गेंद में 225.00 की स्ट्राइक रेट से 36 रन की तेजतर्रार पारी खेली. इस बीच उन्होंने विपक्षी टीम के लिए 12वां डालने आए स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) की दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाए. कैडमोर ने इस मुकाबले में अपने शुरूआती 12 रन महज दो गेंदों पर बनाए.
🔙to 🔙 SIXES?
By @tomkohlerreal?
To Rashid? 😱
Bring it 🔛 #HBLPSL8 | #SabSitarayHumaray | #PZvLQ pic.twitter.com/LT60KyK1Iv— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) March 7, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Pakistan super league, Peshawar zalmi, Rashid khan
FIRST PUBLISHED : March 07, 2023, 20:47 IST