नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग (PSL 2023) में 27 साल के युवा बल्लेबाज उस्मान खान (Usman Khan) ने इतिहास रच दिया. मुल्तान सुल्तान की तरफ से खेलते हुए उस्मान ने महज 36 गेंद पर शतक ठोक दिया. यह पीएसएल के इतिहास मे अबतक का सबसे तेज शतक है. क्वेटा ग्लैडिएटर के खिलाफ मैच के दौरान उन्होंने यह धांसू पारी खेली. उस्मान ने इस दौरान 279 की स्ट्राइकरेट से रन बनाए. इस दौरान उनके बैट से नौ छक्के और 12 चौके लगाए. अपनी पारी में उन्होंने 43 गेंदों पर 120 रन बनाए. ग्लैडिएटर के कप्तान मोहम्मद नवाज ने उन्हें आउट किया.
यह पाकिस्तान क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है. इससे पहले 35 गेंदों पर भी पाकिस्तान में टी20 शतक लग चुका है. साल 2020 में खुशदिल शाह ने यह कारनामा पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में करके दिखाया था. वहीं, अगर पीएसएल में इससे पहले सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो यह साउथ अफ्रीका के रिली रोसो के नाम था. रोसो ने 41 गेंदों पर शतक ठोका था. उन्होंने उक्त मैच में अपने ही 43 गेंदों पर पीएसएल शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. साल 2020 में रूसो ने 43 गेंदों पर शतक जड़ा था.
Appreciation tweet for Usman Khan 💯 pic.twitter.com/bxBi0qxpRm
— Quetta Gladiators (@TeamQuetta) March 11, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Pakistan super league, PSL
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 21:49 IST