हाइलाइट्स
मुंबई इंडियंस 5 बार जीत चुकी है आईपीएल खिताब
मुंबई के कप्तान के तौर पर रोहित ने पूरे किए 10 साल
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की नजर छठे आईपीएल खिताब पर है. 3 साल डेक्कन चार्जर्स के साथ रहने के बाद हिटमैन 2011 में मुंबई की टीम से जुड़े थे. 2013 में रिकी पोंटिंग की जगह कप्तान बने रोहित शर्मा ने 8 साल में 5 बार मुंबई इंडियंस को चैंपियन बनाया. आईपीएल 2023 में रोहित मुंबई के कप्तान के तौर पर 10 साल पूरे करेंगे. टीम इंडिया और मुंबई को मैदान में लीड करने वाले रोहित को निडर कप्तान माना जाता है. हालांकि, टीम में एंट्री के वक्त रोहित बेहद डरे हुए थे. पंजाब के एक खिलाड़ी से तो वह बेहद खौफजदा रहते थे.
रोहित शर्मा ने जब टीम इंडिया को ज्वाइन किया तो पहले दिन वह बेहद सहमे हुए थे. एक इंटरव्यू में खुद हिटमैन ने इसका खुलासा किया. रोहित से जब पूछा गया कि इंडियन टीम को ज्वाइन किया तो किसने रैग किया? इस पर उन्होंने कहा, एक खिलाड़ी ने किया था. मुझे उनसे बहुत डर लगता था. रोहित के मुताबिक, टीम इंडिया में मेरा पहला दिन था. मैं तय वक्त से एक घंटा पहले ही पहुंच गया. मैं पहली बार इंडियन टीम बस में बैठने वाला था. रोहित शर्मा ने बताया, मैं लॉबी में जाकर खड़ा हो गया. थोड़ी देर वहीं बैठा रहा. बस आने पर सारे खिलाड़ी धीरे-धीरे उसकी तरफ जाने लगे. मैं देखने लगा कि कौन कहां बैठ रहा है. सचिन पाजी बस में गए, राहुल भाई भी गए. टीम में मेरे साथ वाले 2-3 लड़के थे. मैं उनके साथ खेला तो नहीं, पर मेरी एज ग्रुप वाले थे. उन्हें देखकर मुझे राहत हुई और मैं भी बस में एक सीट पर जाकर बैठ गया.
‘पता है, किसकी सीट है’
रोहित शर्मा ने बताया कि मेरे बैठने के बाद युवराज सिंह लॉबी से बस की तरफ आते नजर आए. मैं युवी का बड़ा फैन रहा हूं. उनकी स्टाइल सबसे अलग है. युवराज बस में दाखिल हुए तो मैंने कहा, युवी पा…हाय माई सेल्फ रोहित. इस पर युवी ने कहा, हां, पर पता है किसकी सीट पर बैठा है तू. मैंने कहा नहीं पता. उन्होंने कहा कि मेरी सीट है वो, चल उधर बैठ जाकर.
Dhoni का खेल 21 साल के खिलाड़ी ने बिगाड़ा, टीम से था बाहर, फिर भी बल्लेबाजी के लिए उतरा और किया उलटफेर
रोहित शर्मा के मुताबिक, इसके बाद पूरे टूर में युवराज ने मुझसे बात नहीं की. फिर जब टी20 वर्ल्ड कप में युवी पा ने 6 छक्के मारे तब जाकर उन्होंने मुझसे बोलना शुरू किया. एक रोज उन्होंने मुझसे कहा कि चल बाहर चलकर खाके आते हैं. उन्होंने मेरे खाने के टेस्ट के बारे में बात की. बता दें कि युवराज सिंह आईपीएल में 4 सीजन किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा रहे. वह पुणे वॉरियर्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के लिए खेले.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, Yuvraj singh
FIRST PUBLISHED : April 01, 2023, 14:31 IST