Raman Lamba most dashing smart player of indian cricket team found love in ireland tragic death hit ball on head

Photo of author


हाइलाइट्स

रमन लांबा को मैच के दौरान कनपटी पर गेंद लगी थी.
रमन लांबा चोट के बाद कोमा में चले गए थे.

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में ऐसे कई क्रिकेटर हुए हैं, जिनका करियर भले ही लंबा ना रहा हो, लेकिन उन्होंने अपनी छाप पूरी दुनिया पर छोड़ी है. उत्तर प्रदेश के मेरठ में जन्मे रमन लांबा भी उन्हीं में से एक क्रिकेटर रहे हैं. रमन लांबा ने जब क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा तो हर कोई इस स्टाइलिश क्रिकेटर का फैन बन गया. रमन लांबा इतने हैंडसम और डैशिंग थे कि उनके बॉलीवुड के हीरो भी फेल थे. उनकी लाखों लड़कियां दीवानी थीं. हालांकि, इस भारतीय क्रिकेटर को आयरलैंड में अपनी मोहब्बत मिली. भारत के लिए 4 टेस्ट और 32 वनडे खेलने वाले इस स्टाइलिश क्रिकेटर ने महज 38 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. क्रिकेट के मैदान पर सिर में गेंद लगने के कारण रमन लांबा की मौत हो गई थी.

आयरिश लड़की से हुआ पहली नजर का प्यार
रमन लांबा की भारत में लाखों लड़कियां दीवानी थीं, लेकिन रमन का दिल आयरिश लड़की पर आया था. 1990 में आयरलैंड में किम को देखते ही रमन को उनसे पहली नजर का प्यार हो गया था. रमन की पत्नी किम ने एक पुराने इंटरव्यू में बताया कि रमन आयरलैंड में मैच खेल रहे थे. मैं भीड़ के बीच मैच देखने आई थी. हम दोनों की नजरें टकराईं और रमन मुझसे बात करने आए थे. हम दोनों को ही लव एट फर्स्ट साइट हुआ था. रमन और किम के दो बच्चे (जैसमीन और कामरान) भी हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक, रमन की मौत के बाद किम अपने दोनों बच्चों के साथ पौलेंड शिफ्ट हो गई थीं.

धोनी की गोद में खेल रहे बच्चे की तस्वीर ने कभी जीते थे दिल, पाकिस्तान से है खास कनेक्शन

कैसे हुई थी रमन लांबा की मौत
22 फरवरी 1998 का दिन था, जिस दिन भारत के इस सबसे डैशिंग क्रिकेटर ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. 22 फरवरी से दो दिन पहले यानी 20 फरवरी को ढाका में एक क्लब मैच चल रहा था. रमन लांबा बिना हेलमेट के फॉरवर्ड शॉर्ट-लेग पर फील्डिंग कर रहे थे. बल्लेबाज मेहराब हुसैन ने पुल शॉट खेला और गेंद उनकी कनपटी पर लगी. ऐसा कहा जाता है कि रमन लांबा को हेलमेट पहनने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होंने सोचा कि इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि जब उन्हें फील्डिंग के लिए उस जगह भेजा गया तो ओवर की केवल तीन गेंदें शेष थीं.

अजीत अगरकर के नाम दर्ज है सबसे खास रिकॉर्ड, सहवाग-रोहित जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी नहीं तोड़ पाए

कनपटी पर लगी गेंद से चले गए कोमा में
शॉट इतना भयंकर था कि गेंद रमन लांबा के सिर से डिफ्लेक्ट होकर विकेटकीपर खालिद मसूद के ग्लव्स में पहुंची. रमन लांबा जमीन पर लेट गए थे और उनके मुंह से एक ही बात निकली थी- ‘मैं तो मर गया यार.’ बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मोहम्मद अमीनुल इस्लाम ने इस घटना को याद करते हुए बताया था, मैंने रमन से पूछा था कि क्या वह ठीक है. तब रमन ने कहा था- ‘बुल्ली (इस्लाम का उपनाम बुलबुल है) मैं तो मर गया.’ हालांकि, रमन की चोट ऊपर से दिखाई नहीं दे रही थी, लेकिन यह अंदरूनी तौर पर काफी गंभीर थी. लांबा को आंतरिक रक्तस्राव हुआ और वह कोमा में चले गए.

22 फरवरी को रमन का वेंटिलेटर हटा दिया गया
रमन लांबा की बहन दिल्ली से एक न्यूरोसर्जन के साथ बांग्लादेश पहुंची थी, लेकिन सारी कोशिशें बेकार रहीं. 22 फरवरी को उनका वेंटिलेटर हटा दिया गया और रमन लांबा को मृत घोषित कर दिया गया. रमन लांबा की बहन ने डेक्कन हेराल्ड को दिए एक इंटव्यू में कहा था कि सही से इलाज नहीं करने की वजह से रमन को अपनी जान गंवानी पड़ी. उन्होंने कहा कि रमन को पहले ही बड़े हॉस्पिटल ना ले जाकर नर्सिंग होम में ले जाया गया था. इसके बाद उन्हें सरकारी अस्पताल में रखा गया, जहां वह बिना ऑक्सीजन के थे.

Tags: Former Indian Cricketer, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: