Ranji Trophy 2022-23 Live Streaming: दिल्ली और महाराष्ट्र के मुकाबले से आगाज, जानें कब, कहां और कैसे देखें

Photo of author


नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी का 2022-23 संस्करण मंगलवार, 13 दिसंबर से शुरू हो रहा है. कोविड-19 महामारी के कारण पिछले दो सत्रों में एक छोटा टूर्नामेंट होने के बाद बीसीसीआई ने इस साल सभी खेलों का आयोजन करने का फैसला किया है. इस प्रकार 20 फरवरी, 2023 को निर्धारित फाइनल के साथ रणजी ट्रॉफी 2022-23 में 135 मैच खेले जाएंगे. पूरे भारत की 32 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है. सभी ग्रुप से शीर्ष दो टीमें अगले दौर में पहुंचेंगी. एलीट ग्रुप बी टीम महाराष्ट्र अपने पहले लीग मैच में दिल्ली के खिलाफ महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेलेगी.

महाराष्ट्र टूर्नामेंट में पूरे जोश के साथ उतरेगा. वे हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल में पहुंचे थे. हालांकि, टीम सौराष्ट्र के खिलाफ ट्रॉफी हारकर समाप्त हुई. दूसरी ओर दिल्ली टूर्नामेंट में प्रभाव छोड़ने में नाकाम रही, क्योंकि वह प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं कर सकी.

पहले मैच में दिल्ली का सामना महाराष्ट्र से होगा, जिसे ऋतुराज गायकवाड़ और अंकित बावने की कमी खल सकती है. दोनों चोट के कारण पहले मैच में शायद नहीं खेलेंगे. गायकवाड़ के चेन्नई सुपर किंग्स टीम के साथ तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी भी चोट के कारण बाहर हैं.

दूसरी ओर दिल्ली के पास ईशांत शर्मा, सिमरजीत सिंह, नितिश राणा जैसे धुरंधर हैं जबकि 20 वर्ष के यश धुल टीम के कप्तान हैं. आईपीएल स्टार ललित यादव, आयुष बदोनी, रितिक शोकीन भी टीम में हैं. दिल्ली की टीम में कई सीनियर खिलाड़ी हैं, जिनकी कप्तानी ऐसा खिलाड़ी कर रहा है जिसे कुल जमा आठ प्रथम श्रेणी मैचों का अनुभव है.

  • रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मैच महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) कब शुरू होगा?

    मैच 13 दिसंबर, मंगलवार को आयोजित किया जाएगा.

  • कहां खेला जाएगा रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मैच महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL)?

  • यह मैच महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, पुणे में खेला जाएगा.

  • रणजी ट्रॉफी 2022-23 का मैच महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) किस समय शुरू होगा?

  • मैच भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से शुरू होगा.

  • कौन से टीवी चैनल महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) मैच का प्रसारण करेंगे?

  • महाराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

  • महाराष्ट्र (MAH) बनाम दिल्ली (DEL) मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कैसे देख सकते हैं?

  • महाराष्ट्र बनाम दिल्ली मैच Disney+ Hotstar पर लाइव स्ट्रीम होने के लिए उपलब्ध है.

    महाराष्ट्र की टीम: राहुल त्रिपाठी (कप्तान), पवन शाह, अथर्व धर्माधिकारी, अजीम काजी, नौशाद शेख, कौशल तांबे, सत्यजीत बछाव, सौरभ नवले (विकेटकीपर), सिद्धेश वीर, विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हैंगरगेकर, प्रदीप दाधे, अक्षय पालकर, मनोज इंगले, तरणजीत सिंह, हर्षल केट.

    दिल्ली की टीम: यश ढुल (कप्तान), हिम्मत सिंह (उप-कप्तान), ध्रुव शौरी, अनुज रावत (विकेटकीपर), वैभव रावल, ललित यादव, नीतीश राणा, आयुष बदोनी, रितिक शौकीन, शिवांक वशिष्ठ, विकास मिश्रा, जोंटी सिद्धू, ईशांत शर्मा, मयंक यादव, हर्षित राणा, सिमरजीत सिंह, लक्ष्य थरेजा (विकेटकीपर), त्रांशु विजयरान.

    ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

    FIRST PUBLISHED : December 12, 2022, 21:18 IST



    Source link

    Please follow and like us:

    Leave a Comment

    %d bloggers like this: