Ravichandran Ashwin Ravindra Jadeja 3 wickets in 3 balls on 3rd Day of india vs australia delhi test changed the match for team india

Photo of author


हाइलाइट्स

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिल्ली टेस्ट में भारत की जीत करीब नजर आने लगी
दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 3 गेंद के भीतर ही अश्विन और जडेजा ने मैच पलटा
दोनों गेंदबाजों ने 3 गेंद में ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ियों को आउट किया

नई दिल्ली. नागपुर में ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित करने के बाद टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में भी अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन 3 गेंद में ही पूरा मैच बदल गया. इन तीन गेंदों में आर अश्विन और रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. इन झटकों से ऑस्ट्रेलिया की टीम उबर नहीं पाई और दूसरी पारी में 113 रन पर सिमेट गई. रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिए जबकि आर अश्विन के खाते में 3 विकेट आई और नागपुर के बाद भारत के लिए दिल्ली फतह का रास्ता आसान हो गया. भारत को जीत के लिए 115 रन का लक्ष्य मिला.

दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया को घाव देने की शुरुआत आर अश्विन ने की. रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 23वें ओवर की आखिरी गेंद पर मैट रेनशॉ को आउट किया. रेनशॉ अश्विन की गेंद को स्वीप करने की कोशिश में एलबीडब्ल्यू हो गए. उन्होंने रिव्यू भी लिया. लेकिन ये ऑस्ट्रेलिया के काम नहीं आया. अगला ओवर रवींद्र जडेजा करने आए और उन्होंने लगातार 2 गेंदों पर पीटर हैंड्सकॉम्ब और फिर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का शिकार किया. यानी भारत ने लगातार 3 गेंदों पर 3 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया.

‘ऋषभ अगर आप सुन रहे हैं तो…’ गावस्कर ने क्यों दिल्ली टेस्ट में कॉमेंट्री के दौरान किया पंत को याद

IND vs AUS: आज पहले 2 सेशन में तय हो जाएगा रिजल्ट, भारत पर हार का खतरा, जीत के लिए करना होगा यह काम

पीटर हैंड्सकॉम्ब ने दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे अधिक 72 रन बनाए थे. वो दूसरी पारी में खाता भी नहीं खोल पाए. उसी तरह पैट कमिंस ने भी पहली पारी में 33 रन ठोके थे और वो भी दूसरी पारी में स्कोरबोर्ड को आगे नहीं बढ़ा पाए. इस लिहाज से भारत के लिए ये दोनों विकेट काफी अहम रहे. ऑस्ट्रेलिया ने दिल्ली टेस्ट के तीसरे दिन पहले सेशन में ही 40 रन के भीतर 6 विकेट गंवा दिए. रवींद्र जडेजा ने 7 विकेट लिए और अब नागपुर के बाद टीम इंडिया के लिए दिल्ली भी अब दूर नहीं.

Tags: India vs Australia, Pat cummins, R ashwin, Ravindra jadeja, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: