Ravindra Jadeja to produce film Pachhattar Ka Chhora starring Randeep Hooda and Neena Gupta shares first glimpse fans react

Photo of author


नई दिल्‍ली. भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अपने करियर में एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. अब तक अपने बल्‍ले की धार और फिरकी की चाल से विरोधी टीम पर लगाम लगाने वाले जडेजा क्रिकेट के बाद अब एंटरटेनमेंट के क्षेत्र में कदम रखने जा रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने फिल्‍म प्रोडक्‍शन के क्षेत्र में नई पारी की शुरुआत की है . इस मूवी के हीरो रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) होंगे. फिल्‍म में मुख्‍य किरदार में नीना गुप्‍ता (Neena Gupta) भी होंगी.

रवींद्र जडेजा ने स्‍वयं अपने इंटाग्राम हैंडल के माध्‍यम से इसकी जानकारी दी. जडेजा की फिल्‍म का नाम होगा पचहत्‍तर का छोरा. फिल्‍म के फर्स्‍ट लुक के साथ मुख्‍य किरदारों की जानकारी भी जडेजा ने अपने पोस्‍ट के साथ दी. उनके पोस्‍ट में नीना गुप्‍ता और रणदीप हुड्डा  नजर आ रहे हैं. फैन्‍स इस फिल्‍म के पोस्‍टर को काफी पसंद कर रहे हैं. बड़ी संख्‍या में इसपर जड्डू के फैन्‍स की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई है.

Tags: Neena Gupta, Randeep hooda, Ravindra jadeja





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: