Ravindra Jadeja warns Australia for third Test after ind vs aus 2nd test in delhi he plans to break Cheteshwar Pujara record

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत ने दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से मात दी.
दिल्ली टेस्ट में रवींद्र जडेजा को दूसरी बार मैन ऑफ द मैच चुना गया.

नई दिल्ली. टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) में ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर ढकेल दिया है. पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की थी. लेकिन दिल्ली में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को दो दिन तक टक्कर दी. लेकिन तीसरे दिन टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपनी पिक्चर दिखाना शुरू कर दिया. फिर क्या था, उस्मान ख्वाजा से लेकर मार्नस लाबुशेन तक कुल 6 बैटर्स दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

यह पहली बार नहीं था जब जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विकेटों की पतझड़ मचा दी. ज्यादा दूर नहीं चलते हैं, बात करते हैं पिछले मैच की. नागपुर में ऐसा लग रहा था कि चोट से 6 महीने के बाद जडेजा बल्लेबाजों को शिकार करने के लिए उतावले हैं. उस दौरान उन्होंने एक के बाद एक पांच बैटर्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. वहीं, दूसरी पारी में भी 2 विकेट झटके. दिल्ली की बात करें तो जडेजा ने 4 या 5 नहीं बल्कि 10 विकेट अपने नाम किए.

ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टेस्ट की चेतावनी

शुरुआती दो टेस्ट में 17 विकेट झटकने के बाद जडेजा का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है. उन्होंने तीसरे टेस्ट के लिए मेहमानों को चेतावनी दे दी है. जडेजा ने इंस्टाग्राम पर दूसरे टेस्ट की कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा, ‘पूरी तरह से टीम वर्क, इंदौर के लिए तैयार.’ जडेजा ने लगातार दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है.

Ravindra Jadeja

जडेजा कर सकते हैं सचिन की बराबरी

रवींद्र जडेजा ने दो लगातार प्लेयर ऑफ द मैच जीतकर चेतेश्वर पुजारा की बराबरी कर ली है. जिन्होंने इस सीरीज में कुल 4 मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए हैं. यदि वह आने वाले मुकाबलों में भी अपनी हरफनमौला फॉर्म जारी रखते हैं तो वह पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर सकते हैं. सचिन ने इस सीरीज में कुल 5 बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 1 मार्च से शुरू होगा.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Ravindra jadeja, Sachin tendulkar, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: