RCB को एक और झटका, पेसर का कंधा हुआ डिस्लोकेट, कोच ने दिया बड़ा अपडेट – News18 हिंदी

Photo of author


बेंगलुरु. आईपीएल 2023 में खिलाड़ियों के चोटिल होने की समस्या का सामना कर ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले के दाहिना कंधे में चोट से रविवार, 2 अप्रैल को एक और झटका लगा है. मुंबई इंडियंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच में फील्डिंग के दौरान टॉप्ले का कंधा खिसक (डिसलोकेट) गया. आरसीबी के मुख्य कोच माइक हेसन ने कहा कि इंग्लैंड के इस खिलाड़ी की चोट की गंभीरता का पता स्कैन के नतीजे आने के बाद चलेगा.

हेसन ने रविवार को टीम की जीत के बाद आरसीबी के यूट्यूब चैनल को बताया, ”दुर्भाग्य से उसका घुटना जमीन में फंस गया और वह अपने कंधे के बल गिर गया, जिससे उसका कंधा खिसक गया. टीम के चिकित्सक ने हालांकि उसी समय उपचार कर कंधे को उसकी जगह पर कर दिया.”

पहले की एक्टिंग, फिर बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, भारत को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, पहचाना आपने?

कोच माइक हेसन ने कहा, ”वह फिलहाल स्कैन कराने के लिए गए हुए हैं. हमें उम्मीद है कि शुरुआती रिपोर्ट चिंताजनक नहीं होगी और वह हमारे साथ बने रहेंगे. अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें फिर कुछ और योजना बनानी होगी. उम्मीद है कि वह ठीक होंगे.” बता दें कि रीस टॉप्ले ने इंग्लैंड के लिए 22 वनडे और 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल हैं. इंग्लैंड के पेसर इससे पहले एड़ी की चोट के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल पाए थे.

IPL 2023: विराट कोहली ने RCB के पहले मैच से पहले बनवाया खास टैटू, लगे 14 घंटे से भी ज्यादा, आर्टिस्ट ने बताया क्यों है खास

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने घरेलू मैदान पर रविवार को मुंबई इंडियंस पर आठ विकेट की जीत के साथ सत्र का शानदार आगाज किया. रीस टॉप्ले अगर लंबी अवधि के लिए टीम से बाहर होते है तो वह दाएं हाथ के बल्लेबाज रजत पाटीदार और तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की तरह चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो जाएंगे. रजत पाटीदार एड़ी की चोट से जूझ रहे है और आईपीएल के कम से कम पहले भाग में नहीं खेल पाएंगे. वहीं, जोश हेजलवुड के पहले सात मैचों में खेलने की संभावना नहीं है. इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं के कारण वानिन्दु हसरंगा भी अनुपलब्ध हैं.

आईपीएल 2023 में आरसीबी खिलाड़ियों की चोटें:
विल जैक्स (सीजन से बाहर)
जोश हेजलवुड (पहले सात मैचों के लिए अनुपलब्ध)
रजत पाटीदार (एड़ी की चोट, एनसीए की मंजूरी का इंतजार)
रीस टॉप्ले (डिस्लोकेटेड शोल्डर)

Tags: IPL 2023, Rcb, Reece Topley, Royal Challengers Bangalore



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: