हाइलाइट्स
आकाश चोपड़ा ने मैच से पहले बताया किसका पलड़ा है भारी
कहा, डेविड वॉर्नर छक्के लगाने की कर सकते हैं कोशिश
नई दिल्ली. क्रिकेट के मैदान में ज्यादा कामयाब ना हुए तमाम खिलाड़ियों को ग्राउंड के बाहर खासी शोहरत मिली. ऐसा ही हुआ आकाश चोपड़ा के साथ. जब टीम इंडिया अपनी ओपनिंग जोड़ी के साथ एक्सपेरिमेंट कर रही थी तो उसमें आकाश भी एक थे. धीमी गति से बल्लेबाजी करने के लिए पहचाने गए आकाश चोपड़ा का क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा आकर्षक नहीं रहा.
आकाश चोपड़ा ने क्रिकेट कमेंट्री करते हुए जो शोहरत पाई है, उसके तमाम लोग कायल हैं. हालांकि, उनमें यह हुनर एका-एक नहीं उपजा. आकाश चोपड़ा में चुटकी लेने और मीठी फब्तियां कसने की कला पहले भी थी, जिससे आम लोग तब तक वाकिफ नहीं थे, जब तक आकाश ने माइक नहीं थामा. इस बात का खुलासा किया आकाश चोपड़ा की वाइफ ने. आकाश की वाइफ आक्क्षी माथुर ने एक शो में बताया कि एक बार वह काफी नाराज होकर अपने मायके जाने वाली थीं. तब आकाश अपनी कमेंट्री के स्टाइल में बोले, पहली बार कदमों का सही इस्तेमाल. इसके बाद आक्क्षी मायके तो नहीं गईं, लेकिन उन्होंने अपनी कलाइयों का सही इस्तेमाल जरूर किया. यह बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे.
‘RCB के जीतने के चांस’
आकाश चोपड़ा आईपीएल 2023 में कमेंट्री कर रहे थे. कुछ रोज पहले कोविड पॉजिटिव होने की वजह से उन्होंने खुद को कमेंट्री से दूर कर लिया. इसकी जानकारी आकाश ने ही दी.
दिल्ली की बदलेगी किस्मत! हार के बाद कोच ने उठा लिया था डंडा, रिकी पोंटिंग क्या करेंगे?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के शनिवार को होने वाले मैच से पहले आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, मुझे लगता है आरसीबी यह मैच जीत जाएगी और दिल्ली को उसकी पांचवी हार का सामना करना पड़ेगा. पृथ्वी शॉ का बल्ला अब तक चला नहीं है. हालांकि, पिछले मैच में फॉर्म वापस आने की झलक नजर आई पर यह सिर्फ झलक थी. इस मैच में उनके सामने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज होंगे. आकाश ने दिल्ली के कप्तान के बारे में कहा, डेविड वॉर्नर यहां छक्का लगाने की जरूर कोशिश करेंगे. उनकी मंशा पर सवाल उठे है, लेकिन यह वह खेल है जो उन्हें आना चाहिए. वॉर्नर को अच्छी पारी खेलनी चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aakash Chopra, DC vs RCB, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : April 15, 2023, 15:04 IST