नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के पहले सुपर संडे में दिन का दूसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. रोहित शर्मा का यह बतौर कप्तान 10वां सीजन है. वो नौ मौकों पर मुंबई की टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं. यही वजह है कि उन्हें इस टूर्नामेाट का सबसे सफल कप्तान भी कहा जाता है. वहीं, दूसरी ओर फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्व में आरसीबी की टीम अपने अभियान की शुरुआत करने जा रही है. टूर्नामेंट के पहले मैच में अक्सर रोहित का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है. वो कभी भी अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच नहीं जीत पाए हैं. हिटमैन इस दाग को आज मिटाने का प्रयास जरूर करेंगी. विराट कोहली की आरसीबी का प्रयास होगा की जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करते हुए अपना पहला खिताब भी नाम करे.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच कब खेला जाएगा?
आज 2 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच कहां खेला जाएगा?
बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच कितने बजे शुरू होगा?
भारतीय समयानुसार शाम साढ़े 7 बजे से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच खेला जाएगा.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच का प्रसारण विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे फैन्स?
जियो सिनेमा एप के माध्यम से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का 5वां मैच मोबाइल पर भी उपलब्ध रहेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 13:14 IST