Rehan Ahmed breaks Ben Hollioakes 26 year old record becomes youngest player to debut for England in ODIs

Photo of author


हाइलाइट्स

रेहान अहमद ने होलिओक का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा
वनडे में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले बने सबसे युवा खिलाड़ी बने

नई दिल्ली. बांग्लादेश और इंग्लैंड (Bangladesh vs England) के बीच जारी वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला छह मार्च को चटगांव में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड के युवा क्रिकेटर रेहान अहमद (Rehan Ahmed) ने मैदान में उतरते हुए इतिहास रच दिया है. वह इंग्लिश टीम के लिए वनडे प्रारूप में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

रेहान अहमद ने बेन होलिओक का 26 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा:

रेहान अहमद से पहले इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में वनडे डेब्यू करने का खास रिकॉर्ड पूर्व क्रिकेटर बेन होलिओक (Ben Hollioake) के नाम दर्ज था. उन्होंने साल 1997 में 19 साल और 195 दिन के उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लॉर्ड्स में वनडे डेब्यू किया था. हालांकि 26 साल बाद रेहान ने उनका यह खास रिकॉर्ड तोड़ दिया है. रेहान ने 18 साल और 205 दिन में वनडे डेब्यू किया है.

यह भी पढ़ें- VIDEO: डैनी मॉरिसन बेन कटिंग की वाइफ को गोद में उठाकर झूमे, चीयरलीडर के साथ काट चुके हैं बवाल

रेहान अहमद के नाम टेस्ट में भी दर्ज है रिकॉर्ड:

रेहान अहमद वनडे ही नहीं इंग्लैंड के लिए टेस्ट प्रारूप में भी डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर हैं. उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए पाकिस्‍तान के खिलाफ दिसंबर 2022 में पहला टेस्ट मुकाबला खेला था. इस दौरान उनकी उम्र 18 साल और 126 दिन थी.

हसन राजा हैं सबसे आगे:

वनडे में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने का खास रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हसन राजा (Hasan Raza) के नाम दर्ज है. उन्होंने पाक टीम के लिए 14 साल और 233 दिन की उम्र में अपना सबसे पहला वनडे मुकाबला खेला था.

Tags: Bangladesh, Bangladesh vs England, England



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: