Rohit sharma abuse during match ishan kishan reveals hitman ipl when he faced this situation

Photo of author


हाइलाइट्स

ईशान किशन आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं
रोहित शर्मा कभी कभी मैच में आपा खो देते हैं!

नई दिल्ली. भारतीय विकेटकीपर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की ओर से खेलते हैं. दोनों के बीच अच्छी बॉन्डिंग है. रोहित की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम की है. हाल में वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले ईशान किशन ने पिछले साल एक इंटरव्यू में कई मजेदार किस्से शेयर किए थे. उनमें से एक रोहित शर्मा के बारे में भी था. ईशान का कहना था कि रोहित मैच के दौरान कभी कभी खिलाड़ियों को गाली भी देते हैं और एक बार उन्हें भी इससे दो चार होना पड़ा था.

लेफ्ट हैंड बैटर ईशान ने अप्रैल 2021 में एक इंटरव्यू में रोहित की कप्तानी को लेकर जमकर तारीफ की थी. ईशान का कहना था कि रोहित भैया का दिमाग ग्राउंड पर खूब चलता है. वह बेहद शांत रहते हैं और जो वह करते हैं वह सही होता है. बकौल ईशान, ‘ एक बार जब बैटर स्ट्राइक पर आया तो मुझे लगा कि उन्होंने ऐसा फील्ड क्यों नहीं सजाया. लेकिन बाद में देखते हैं कि वही होता है जो रोहित भाई ने किया.’

यह भी पढ़ें:जेमिमा रोड्रिग्स ने ग्राउंड पर जमाया रंग, फील्डिंग के दौरान दिखाया अनोखा अंदाज, देखें VIDEO

सुरेश रैना के पास 4 आईपीएल खिताब हैं, लेकिन डिविलियर्स… गंभीर ने क्यों कहा ऐसा? भड़के RCB के फैंस

‘मैच में कभी कभी ऐसा हो जाता है’
ईशान किशन को पिछले आईपीएल ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह तब सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. ईशान ने एक आईपीएल मैच के किस्से को याद करते हुए कहा, ‘ रोहित भाई अक्सर शांत रहते हैं लेकिन मैच के दौरान अगर साथी खिलाड़ी कोई गलती करता है तो उसे वह गाली भी दे देते हैं. जब मैच खत्म होता है तो वह कहते हैं कि प्लीज इसे कोई दिल पर ना लेना. क्यों मैच में ऐसा हो जाता है. पुरानी गेंद से आपको फायदा पहुंचता है. एक बार गेंद को पुराना करने की कोशिश में उसे जमीन पर पटका ताकि हमें फायदा हो क्योंकि ओस काफी गिर रहा था. मैंने गेंद को जमीन पर पटकते हुए रोहित भाई की ओर फेंका. इसके बाद उन्होंने गेंद को उठाकर रूमाल से पोंछा और मुझे गाली दी और कहा कि तू क्या कर रहा है. हालांकि बाद में कहा कि इसे दिल पर मत लेना. मैच में कभी कभी ऐसा हो जाता है.’

मुंबई की पहली भिड़ंत आरसीबी से
मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 में अपने अभियान की आगाज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के खिलाफ करेगी. दोनों टीमें 2 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आमने सामने होंगी.

Tags: IPL, Ishan kishan, Mumbai indians, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: