हाइलाइट्स
रोहित शर्मा अपने ही सलामी जोड़ीदार से परेशान रहते हैं
बैटिंग से पहले ही क्यों उनका पारा चढ़ जाता है
नई दिल्ली. रोहित शर्मा को बीते कुछ महीनों में वनडे और टी20 में नया जोड़ीदार मिल गया है. शुभमन गिल भारतीय कप्तान के साथ पारी की शुरुआत कर रहे हैं और ये जोड़ी भी काफी हिट रही है. इसका सबूत है न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में हुई वनडे सीरीज. इस सीरीज के तीनों ही मैच में रोहित शर्मा और शुभमन गिल की सलामी जोड़ी ने भारत को दमदार शुरुआत दिलाई. इंदौर में हुए तीसरे वनडे में तो दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रन जोड़े थे. लेकिन, शुभमन से पहले रोहित के सबसे पुराने सलामी जोड़ीदार शिखऱ धवन रहे हैं. धवन के साथ रोहित ने 100 से अधिक वनडे में पारी की शुरुआत की है. लेकिन, इस ओपनर की एक आदत से भारतीय कप्तान चिढ़ते हैं. उन्होंने एक बार ब्रेकफ्रास्ट विद चैंपियंस शो में इसकी वजह बताई थी.
रोहित शर्मा से जब इस शो में ये पूछा गया कि शिखर धवन की एक आदत जिससे उन्होंने सबसे ज्यादा चिढ़ होती है. इसके जवाब में रोहित ने कहा था, “टॉस के बाद जब हमें कभी पहले बैटिंग करनी होती है, तो अचानक धवन गायब हो जाते हैं और बाद में पता चलता है कि वो टॉयलेट गए हैं. अक्सर ऐसा होता है. मेरी आदत 5 मिनट पहले तैयार होकर मैदान में पहुंचने की है. लेकिन, उसी दौरान धवन को वॉशरूम की याद आ जाती है. ये बाथरूम चला जाता है और मुझे इंतजार करना पड़ जाता है.”
रोहित को धवन की एक आदत नहीं पसंद
रोहित ने इस मसले पर शो में ही आगे कहा था, “मैं हमेशा शिखर से ये पूछता हूं कि हर बार क्यों ऐसा होता है. लेकिन, इसका जवाब अबतक नहीं मिला. मेरे लिए ये परेशानी वाली बात इसलिए क्योंकि शिखर धवन कभी पहली गेंद नहीं खेलते हैं. मुझे स्ट्राइक लेनी होती है. इसलिए अंदर जाकर जल्दी सेटल होना चाहता हूं. पिच और फील्डिंग को भांप लेना चाहता हूं. लेकिन, धवन के साथ मेरी धड़कन बढ़ी रहती है.” इतना ही नहीं रोहित शर्मा ने इसी शो में धवन को लेकर एक और दिलचस्प खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि हर मैच में मुझे धवन को मोजे तक देने पड़ते है और वो जुराबें कभी लौटाते नहीं.
2 साल की उम्र में बैट लेकर सोता था, IPLडेब्यू पर बना स्टार, कहां गायब हुआ धोनी का जोड़ी ब्रेकर?
रोहित-धवन की सलामी जोड़ी है हिट
वनडे की ऑल टाइम हिट सलामी जोड़ी में रोहित शर्मा और शिखर धवन का भी नाम शामिल है. इन दोनों ने अबतक 115 मैच में ओपनिंग करते हुए 5148 रन बनाए हैं. इस दौरान धवन-रोहित की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 18 बार शतकीय और 15 बार अर्धशतकीय साझेदारी की है. यानी भले ही रोहित अपने पुराने जोड़ीदार की एक आदत से परेशान हों. लेकिन, इसका असर खेल पर कभी नहीं पड़ा है. दोनों ने गेंदबाजों की मिलकर क्लास लगाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 14:32 IST