हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 480 रन.
रोहित और शुभमन को बड़ी साझेदारी की तलाश.
नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) की टीमों में कांटे की टक्कर चल रही है. पहले दिन से ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टीम इंडिया पर हावी नजर आए. एक दौर ऐसा भी आया जब ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट गिराने के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी के पसीने छूट गए. मेहमान टीम के सलामी बैटर उस्मान ख्वाजा और कैमरन ग्रीन ने अपना जलवा बिखेरा.
दूसरे दिन के अंत तक टीम इंडिया के फिरकी मास्टर आर अश्विन ने टीम इंडिया को वापसी कराई. उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. उस्मान ख्वाजा के बल्ले से 180 रनों की विशाल पारी देखने को मिली. वहीं, कैमरन ग्रीन के बल्ले से भी शतक देखने को मिला. इन दोनों पारियों की बदौलत कंगारू टीम ने 480 रन बनाए. रोहित शर्मा और शुभमन गिल दिन के अंत में बैटिंग करने आए. भारत की बल्लेबाजी के दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का गुस्सा देखने को मिला. उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है.
उसको हटा उधर से- रोहित शर्मा
नाथन लायन के ओवर में शुभमन गिल ने एक जोरदार छक्का लगाया. जिसके बाद गेंद साइट स्क्रीन के पास जाकर अटक गई. एक फैन पुरानी गेंद को खोजने के लिए वहां गया और गेंद को खोज निकाला. लेकिन गेंद मिलने के बावजूद फैन वहीं खड़े होकर जश्न मना रहा था. जिसके बाद रोहित शर्मा को गुस्सा आ गया और उन्होंने पहले अंपायर से उसे हटाने को बोला. उसके बाद वह खुद ही चिल्लाने लगे, हिटमैन की आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई. वीडियो में हिटमैन कहते नजर आ रहे हैं ‘हटाओ उसको उधर से’.
— Anna 24GhanteChaukanna (@Anna24GhanteCh2) March 10, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 22:03 IST