Rohit sharma Mumbai Indians Teammate Tim David smashed 4 consecutive 6 against ruman raees PSL 2023 Watch

Photo of author


हाइलाइट्स

रोहित शर्मा के साथी ने पीएसएल में खेली तूफानी पारी
पाकिस्तानी पेसर के ओवर में उड़ाए लगातार 4 छक्के

नई दिल्ली. पाकिस्तान सुपर लीग के एक मुकाबले में रोहित शर्मा के मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी का धमाका देखने को मिला. इस धाकड़ बैटर ने महज 27 गेंद में 222 की स्ट्राइक रेट से 60 रन ठोके. इस खिलाड़ी की टीम तो हार गई. लेकिन, अपनी पावर हिटिंग से इसने सबका दिल जीत लिया. इस खिलाड़ी का नाम टिम डेविड है. टिम पीएसएल में मुल्तान सुल्तांस की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने इस्लामाबाद यूनाइडेट के खिलाफ ये पारी खेली. हालांकि, टिम टेविड की तूफानी पारी के बावजूद मुल्तान सुल्तांस ये मैच 1 गेंद रहते 2 विकेट से हार गई.

टिम डेविड ने इस्लामाबाद यूनाइडेट के गेंदबाज रुमान रईस के एक ओवर में लगातार 4 छक्के उड़ाए. बाएं हाथ के गेंदबाज रईस के इस ओवर में कुल 30 रन आए. इसमें से 4 छक्के डेविड के बल्ले से निकले जबकि एक चौका शान मसूद ने उड़ाया. इस ओवर से पहले तक रुमान रईस ने अपने 2 ओवर में 13 रन ही दिए थे. लेकिन, तीसरे ओवर में टिम डेविड ने रुमान रईस का पूरा खेल बिगाड़ दिया. इस ओवर की पहली गेंद वाइड थी. अगली गेंद पर शान मसूद ने चौका जड़ा. दूसरी गेंद पर 1 रन आया. इसके बाद टिम डेविड स्ट्राइक पर आए और उन्होंने लगातार 4 छक्के ठोके. 18वें ओवर में डेविड चौका जड़ 20 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Pakistan super league, Rohit sharma





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: