Rohit Sharma not playing first ODI against Australia BCCI gives reason India vs Australia

Photo of author


हाइलाइट्स

कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे
बीसीसीआई ने रविवार को टीम चयन के साथ यह जानकारी दी

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज के ठीक बाद वनडे सीरीज में खेलना है. रविवार को चयनकर्ताओं ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट और आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम की घोषणा की. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे मैच नहीं खेलेंगे. चयनकर्ताओं ने टीम की घोषणा करने के साथ ही इस बात की जानकारी दी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद वनडे में खेलना है और इसके लिए टीम की घोषणा हो चुकी है. चयनकर्ताओँ ने जनवरी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए ही टीम की घोषणा की थी. रविवार 19 फरवरी को बाकी बचे दो टेस्ट और 3 वनडे मैचों के लिए टीम का चयन किया गया. चयनकर्ताओँ ने टीम की घोषणा करने के साथ एक खास जानकारी दी.

रोहित नहीं खेलेंगे पहला वनडे

चयनकर्ताओँ ने टीम की घोषणा करने के साथ ही खास जानकारी दी जिसमें बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में रोहित शर्मा पहला मैच नहीं खेलेंगे. भारतीय टीम की कप्तानी इस मैच में उप कप्तान हार्दिक पांड्या करेंगे. टीम चयन के साथ जो खास जानकारी थी उसमें बताया गया रोहित शर्मा निजी कारणों से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे नहीं खेलेंगे. जानकारी के मुताबिक वो अपने किसी करीबी की शादी में शामिल होने के लिए छुट्टी पर रहने वाले हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की वनडे टीम

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (WK), हार्दिक पांड्या (VC), आर जडेजा, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट.

रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे पहला वनडे, हार्दिक करेंगे कप्तानी

Tags: Hardik Pandya, India vs Australia, Rohit sharma



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: