हाइलाइट्स
रोहित शर्मा ने साथी खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा के लिए दिया बलिदान
दिल्ली में करियर का 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरे थे चेतेश्वर पुजारा
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लगातार दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-0 की अजेय बढ़त बनाई है. टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में पारी और 132 रन से जीत हासिल की थी. अब दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर से 3 दिन में ही पस्त कर 6 विकेट की जीत हासिल की है. दिल्ली में चेतेश्वर पुजारा करियर का 100वां टेस्ट खेलने उतरे थे. कप्तान रोहित शर्मा ने इसे यादगार बनाने के लिए एक बड़ा बलिदान दिया.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. मैच को टीम इंडिया ने महज 3 दिन में ही अपने नाम कर लिया. पहले दिन टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने पहले गेंदबाजी चुनी थी. उस्मान ख्वाजा और पीटर हैंड्सकॉम्ब के अर्धशतक के दम पर टीम ने पहली पारी में 263 रन बनाए. भारत को 139 रन पर 7 झटके देने के बाद मेहमान टीम बड़ी बढ़त लेने की उम्मीद में थी लेकिन अक्षर पटेल ने 74 रन की पारी खेलकर इस पर पानी फेर दिया.
ऑस्ट्रेलिया के 1 रन की बढ़त मिली और तीसरे दिन के खेल में पहले सेशन में ही पूरी टीम दूसरी पारी में महज 113 रन पर ढेर हो गई. भारत को चेतेश्वर पुजारा (31) और केएस भरत (23) ने जीत के दरवाजे तक पहुंचाया. कप्तान रोहित शर्मा ने 31 जबकि विराट कोहली ने 20 रन की पारी खेली.
रोहित शर्मा ने दिया बलिदान
चेतेश्वर पुजारा 100वें टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में बिना खाता खोले वापस लौटे थे. दूसरी पारी में भी वो आउट होने वाले थे लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने उनकी जगह अपना विकेट बलिदान कर दिया. दरअसल दूसरी पारी के 7वें ओवर में रोहित ने शॉट लगाया और एक रन पूरा किया. दूसरे रन के लिए वो चेतेश्वर पुजारा को मना कर चुके थे लेकिन वो भागते हुए उनकी तरफ चले आए. पुजारा को आते देखने के बाद रोहित ने अपने कदम पीछे खींचने की जगह उनकी तरफ बढ़ा दिया. अगर वो चाहते तो नॉन स्ट्राइक पर वापसी लौटकर अपना विकेट बचा सकते थे लेकिन उन्होंने 100वें टेस्ट मैच में पुजारा के लिए अपने विकेट को गंवाना सही समझा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 19:11 IST