हाइलाइट्स
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दिल्ली टेस्ट में हराया
भारत वनडे-टी20 के बाद टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर-1
नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नागपुर के बाद दिल्ली टेस्ट में भी हरा दिया है. टीम इंडिया ने नागपुर की तरह ही दिल्ली टेस्ट भी महज 3 दिन में जीत लिया. भारत की जीत में अपना 100वां टेस्ट खेल रहे चेतेश्वर पुजारा की अहम भूमिका रही. उन्होंने दूसरी पारी में 115 रन का पीछा करने के दौरान नाबाद 31 रन बनाए. भारत ने इसके साथ ही 4 टेस्ट की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने का रास्ता भी करीब-करीब साफ हो गया है.
टीम इंडिया को दिल्ली टेस्ट जीतने का फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी हुआ है. भारत अब ऑस्ट्रेलिया को नीचे धकेलकर टेस्ट की भी बेस्ट टीम बन गई है. भारत टेस्ट रैंकिंग में अब नंबर-1 हो गया है. दिल्ली टेस्ट जीतने के बाद भारत के 121 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया के खाते में 120 अंक हैं. टीम इंडिया पहले से ही वनडे और टी20 की नंबर-1 टीम है. वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. वहीं, टी20 में भारत के बाद इंग्लैंड दूसरे स्थान पर है.
3 दिन में ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत छिनी
दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया नंबर एक टेस्ट टीम के रूप में उतरा था. लेकिन 3 दिन बाद ही भारत ने उसकी बादशाहत खत्म कर दी. इस टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के 126 रेटिंग प्वाइंट्स थे. वहीं, टीम इंडिया के खाते में 115 अंक थे. लेकिन, दिल्ली का दंगल जीतने के बाद भारत के ऑस्ट्रेलिया से ज्यादा अंक हो गए हैं. जबकि लगातार दूसरा टेस्ट गंवाने के कारण मेहमान टीम को 6 अंकों का नुकसान हुआ है.
IND vs AUS Delhi Test: भारत की ‘हैट्रिक’ से तीसरे दिन बदला खेल, नागपुर के बाद अब दिल्ली भी दूर नहीं!
आईसीसी ने मांगी थी माफी
बीते दिनों टेस्ट रैंकिंग को लेकर आईसीसी की तरफ से एक गड़बड़झाला हो गया था. 4 दिन पहले आईसीसी की वेबसाइट पर भारत को टेस्ट की नंबर-1 टीम बताया गया था. लेकिन, इसके कुछ देर बाद ही भारतीय टीम को दूसरे नंबर पर दिखाया गया था. इसे लेकर आईसीसी ने बाद में माफी मांग ली थी.
यहीं नहीं भारत का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना भी लगभग पक्का हो गया है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया 66.67 पर्सेंटेज प्वाइंट के साथ टॉप पर है, जबकि भारत 64.06 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर काबिज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, ICC Rankings, India vs Australia, Rohit sharma, Team india
FIRST PUBLISHED : February 19, 2023, 14:45 IST