नई दिल्ली. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और अंतिम मुकाबले का अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कोई नतीजा नहीं निकल सका. इसके साथ ही पहले तीन मैचों के नतीजों के आधार पर भारत की टीम ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर 2-1 से कब्जा कर लिया है. दिल्ली और नागपुर टेस्ट में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी जबकि इंदौर में स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम को जीत मिली. इसके साथ ही रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में पहली बड़ी टेस्ट सीरीज जीतने में सफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम छह साल बाद भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने आई थी. उन्हें उम्मीद थी कि वो अपने घर पर पिछली दो हार का बदला ले सकेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
आखिरी बार घर पर टेस्ट सीरीज कब हारा था भारत?
टीम इंडिया बीते 10 सालों से भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारी है. आखिरी बार साल 2012 में इंग्लैंड की टीम ने भारत आकर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को मात दी थी. एलिस्टर कुक की टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई थी. यह सीरीज अंग्रेजों ने 2-1 से अपने नाम की थी. इसके बाद साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आई थी. धोनी एंड कंपनी ने इस सीरीज को 4-0 से अपने नाम किया.
बर्थडे पर पत्नी ने मजाक-मजाक में रखी डिमांड, बॉलर ने सच कर दिखाया, आज भी अटूट है दिग्गज का रिकॉर्ड
धोनी-विराट की विरासत को रोहित ने संजोया
इसके बाद से होम कंडीशन में ना कभी धोनी हारे और ना ही विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को कोई हरा पाया. साल 2021 टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम की कमान सौंपी गई. हिटमैन की कप्तानी में भी टीम इंडिया का अपने घर पर विजयी अभियान जारी है. यह कहना गलत नहीं होगा कि महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की विरासत को अबतक रोहित शर्मा आगे बढ़ाने में कामयाब रहे हैं.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के माध्यम से भारत की टीम ने अपने घर पर लगातार 16वीं सीरीज में जीत दर्ज की है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है. जून में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आईसीसी चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 20:59 IST