हाइलाइट्स
RCB आईपीएल 2023 की बन सकती है विजेता!
ये 3 मजबूत कड़ी देते हैं गवाही
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 16वें सीजन के आगाज में अब कुछ चंद दिन शेष रह गए हैं. लगभग सभी टीमों ने आगामी सीजन के लिए प्रैक्टिस करनी शुरू कर दी है. रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम भी अपने पहले खिताब के लिए जमकर पसीना बहा रही है. आरसीबी के मौजूदा स्क्वाड को देखते हुए उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार टीम अपने लंबे सूखे को समाप्त करते हुए खिताब पर कब्जा जमा सकती है. जिसके ये तीन प्रमुख लक्षण हैं-
मजबूत बल्लेबाजी क्रम:
हर की बार की तरह इस साल भी आरसीबी की बल्लेबाजी क्रम बेहद तगड़ी नजर आ रही है. बैंगलोर के बेड़े में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक जैसे धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले दम पर मैच जीताने का माद्दा रखते हैं. इसके अलावा आरसीबी के बेड़े में युवा क्रिकेटरों की भी एक लंबी कतार है जो शानदार बल्लेबाजी के लिए सरनाम है.
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल IPL 2023 में दिग्गज का तोड़ेंगे सबसे बड़ा रिकॉर्ड, नंबर-1 की कुर्सी भी ज्यादा दूर नहीं
स्टार गेंदबाजों की भरमार:
रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में उम्दा बल्लेबाजों के साथ-साथ स्टार गेंदबाजों की भी भरमार है. बेड़े में जोश हेजलवुड के साथ-साथ मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, रीस टॉपली, डेविड विली और वानिन्दु हसरंगा जैसे विश्व प्रसिद्ध गेंदबाज शामिल हैं. इसके अलावा टीम में युवा गेंदबाजों की भी भरमार है, जो आरसीबी की गेंदबाजी क्रम को बेहद बहुत मजबूत बनाते हैं.
कप्तानी में फाफ डु प्लेसिस का अनुभव:
अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस एक उम्दा बल्लेबाज होने के साथ-साथ बेहतरीन कप्तान भी हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के साथ-साथ कई अन्य टीमों की अगुवाई की है. पिछले साल कप्तानी में उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा था. ऐसे में अगर डु प्लेसिस की अगुवाई में इस साल आरसीबी की टीम खिताब पर कब्जा जमाने में कामयाब होती है तो इसमें कोई चौकने वाली बात नहीं होगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian premier league, IPL, Rcb, Royal Challengers Bangalore
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 11:56 IST