RR का नेट बॉलर बनने के लिए छोड़ा एग्‍जाम, World Cup में की ‘जंग’, अब LSG को बनाएगा चैंपियन

Photo of author


हाइलाइट्स

आईपीएल 2022 में पहली बार खेली थी लखनऊ सुपर जायंट्स
खिताब जीतने की तैयारियों में जुटी है केएल राहुल की टीम

नई दिल्‍ली. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने खुलासा किया कि उन्‍होंने एक आईपीएल टीम का नेट बॉलर बनने के लिए बोर्ड परीक्षा छोड़ दी थी. सरकारी टीचर पिता को बेटे की यह हरकत मंजूर नहीं थी. रवि ने यह भी बताया कि 2020 के अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से स्लेजिंग करना बिल्‍कुल बंद कर दिया है.

रवि बिश्नोई ने लखनऊ सुपर जायंट्स के पॉडकास्‍ट में कहा, आईपीएल 2018 के वक्‍त मैं 12वीं क्‍लास में था. राजस्थान रॉयल्स का नेट गेंदबाज बने रहने के लिए मैंने बोर्ड परीक्षा छोड़ने का फैसला किया. रवि ने कहा, मेरे पिता जो सरकारी शिक्षक हैं, उनके लिए बहुत मुश्किल था जब मैंने पढ़ाई से ज्यादा क्रिकेट को तवज्‍जो देने का फैसला किया. उस वक्‍त पिता ने मुझे सख्ती से वापस आने के लिए कहा, लेकिन कोच ने मुझसे कहा कि यहां रहना होगा. ऐसे में मैंने बोर्ड एग्जाम छोड़ने का फैसला किया और अगले साल उसे पूरा किया. रवि बिश्नोई ने कहा, 10 साल की उम्र में मैंने क्रिकेट अकादमी ज्वाइन की और 15 की उम्र में पढ़ाई छोड़ने का निर्णय ले लिया, क्योंकि मुझे क्रिकेट से समय नहीं मिल पा रहा था. घरवालों को समझाना बेहद मुश्किल था. मेरे कोच ने पिता से कहा मेरी प्रतिभा के कारण मुझे क्रिकेट खेलते रहने दें.

बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों से हो गई थी भिड़ंत
2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्‍लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था. मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई थी.

LSG के दिग्‍गज को पाकिस्‍तान ने दी जिम्‍मेदारी, IPL के बाद भरो उड़ान, बाबर को बनाओ चैंपियन

SRH के बॉलर के मुंह से निकलता था झाग,मां हो गई हैरान,बहन को करनी पड़ी निगरानी और फ‍िर…

रवि बिश्नोई ने उस घटना का जिक्र करते हुए कहा, फाइनल में बांग्‍लादेश के खिलाड़ी हमारे बैटर की काफी स्लेजिंग कर रहे थे. उन्‍होंने कई बार सीमा पार की. बारी आने पर हमने भी उन्‍हें जवाब दिया. जीत के बाद बांग्‍लादेश के खिलाड़ियों ने हमारे चेहरों पर हमारा मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उस वक्‍त पलभर की गर्मी में मैंने कुछ ऐसी बातें भी कहीं जो मुझे नहीं कहनी चाहिए थी. उस फाइनल के बाद मैंने कभी किसी को स्लेज नहीं किया. टूर्नामेंट में रवि बिश्नोई सबसे ज्‍यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. रवि ने आईपीएल में अब तक 37 मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 37 विकेट दर्ज हैं. वह भारत के लिए 10 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेल चुके हैं.

Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Ravi Bishnoi



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: