हाइलाइट्स
वेस्टइंडीज ने द.अफ्रीका को पहले टी20 में 3 विकेट से हराया
रोवमैन पॉवेल ने बतौर फुलटाइम कप्तान पहले मैच में आतिशी पारी खेली
नई दिल्ली. वेस्टइंडीज ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टी20 में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हरा दिया. वेस्टइंडीज के लिए रोवमैन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेली. पॉवेल ने 18 गेंद में 43 रन की नाबाद पारी खेली. रोवमैन पॉवेल ने अपनी इस पारी में 5 छक्के और एक चौका जमाया. बारिश से बाधित मैच में वेस्टइंडीज को 11 ओवर में 132 रन का टारगेट मिला था. कैरेबियाई टीम ने 3 गेंद रहते ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. ये पॉवेल का वेस्टइंडीज की टी20 टीम का बतौर फुलटाइम कप्तान पहला मैच था और इसमें ही उन्होंने बल्ले से कोहराम मचा दिया. बता दें कि पॉवेल का बचपन बेहद गरीबी में बीता था. उन्हें बचपन में बकरी तक चरानी पड़ी थी.
वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 8 रन चाहिए थे. ये ओवर वेन पार्नेल ने किया. उनकी पहली गेंद डॉट रही. अब 5 गेंद में 8 रन की दरकार थी. पार्नेल ने दूसरी बॉल वाइड फेंकी. अब जीत के लिए 7 रन चाहिए थे. अगली गेंद पार्नेल ने ऑफ स्टम्प के बाह फेंकी. इस पर पॉवेल ने जोर से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधा डीप स्क्वेयर लेग बाउंड्री की तरफ छक्के के लिए उड़ा दिया. पॉवेल के इस शॉट के साथ ही स्कोर बराबर हो गए. तीसरी गेंद पर पॉवेल ने 1 रन लेकर वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली.
. #MaroonFans how good was captain @Ravipowell26 today! 🔥 #PowellPower #MenInMaroon #SAvWI pic.twitter.com/gOJYeSD0vy
— Windies Cricket (@windiescricket) March 25, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiden Markram, David Miller, IPL 2023, Rovman Powell, South Africa vs West Indies
FIRST PUBLISHED : March 25, 2023, 22:30 IST