Sachin tendulkar created trap for new zealand bowler with rahul dravid bowler forgot line and length of ball

Photo of author


हाइलाइट्स

सचिन तेंदुलकर ने कीवी गेंदबाज के खिलाफ रचा था चक्रव्यू.
सचिन के इस चक्रव्यू से लाइन लेंथ भी भूल गया था गेंदबाज.

नई दिल्ली: सचिन तेंदुलकर बेशक विश्व की महान बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं. वजह उनका शानदार करियर है. उन्होंने भारत के लिए 33000 से भी अधिक रन बनाए हैं. वह इंटरनेशनल करियर में सौ शतक जड़ने वाले भी एक मात्र बैटर हैं. आज हम आपको सचिन के बारे में ऐसा किस्सा सुनाएंगे जब सचिन ने अपने बैटिंग से नहीं नहीं बल्कि अपने दिमाग से गेंदबाज के लाइन और लेंथ को खराब कर दिया था.

तेंदुलकर ने इस घटना का जिक्र एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा था.  गेंद तेज गेंदबाज क्रिस केन के हाथों में थी. उन्हें शानदार रिवर्स स्विंग मिल रही था. मैं और राहुल द्रविड़ उसकी गेंद पर लगातार बीट हो रहे थे. हम 2-3 ओवर तक रन नहीं बना सके थे. इस परेशानी का हल निकालने के लिए उन्हें एक उपाय सूझा.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ ICC टेस्ट रैंकिंग में मचाई खलबली, हासिल किया टॉप खिलाड़ियों में स्थान

लाइन लेंथ भूल बैठा था गेंदबाज

सचिन ने आगे बताया कि जब क्रिस गेंदबाजी करते थे तब वह उनके हाथों को नॉन स्ट्राइकर एंड पर नोटिस करते थे. वह उन्हें काफी नजदीक से देखते थे. ऐसा करने से सचिन को यह पता चल जाता था कि  गेंद की शाइनी साइड किस तरफ है. इस तरीके को अपनाने के बाद सचिन गेंद को देखकर अपना बैट उसी दिशा में पकड़ते थे जिस तरफ गेंद की शाइनी साइड होती थी.

मैदान के साथ फिल्मों में भी धमाल मचा चुका है भारतीय दिग्गज, संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ किया है काम

ऐसा करने पर द्रविड़ को यह समझ आ जाता था कि गेंद किस तरफ स्विंग होगी और इसी के आधार पर वह अपना शॉट सिलेक्शन करते थे. इस तरीके को अपनाने के बाद क्रिस केन हैरान थे. उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है. यह तक कि वह अपनी लाइन लेंथ भी को बैठे थे. हालांकि सचिन और राहुल का यह बिछाया जाल जल्द ही कीवियों को समझ आ गया था. यह मैच 1999 का था. जो मोहाली के मैदान पर खेला गया था. यह टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया था.

Tags: Chris Cairns, IND vs NZ, Rahul Dravid, Sachin tendulkar



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: