नई दिल्ली. भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक दिन 13 फरवरी 2022 को हुआ, जब पहली बार महिला प्रीमियर लीग (WPL) के लिए पहली नीलामी बड़ी सफलता के साथ हुई. इसने देश में महिला क्रिकेट के लिए एक तरह की क्रांति ला दी है. नीलामी के एक दिन बाद इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दिखाया गया है कि महिला क्रिकेट देश में कितनी दूर तक पहुंच चुका है. यहां तक कि महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी यह वीडियो इतना पसंद आया की, वह इसे शेयर करने से रोक नहीं सके.
इस वीडियो में दिखाया गया है कि गांव की एक लड़की कुछ लड़कों के साथ क्रिकेट खेल रही है. इस वीडियो में लड़की को चारों तरफ शॉट खेलते हुए देखा जा सकता है. वह लड़कों की जमकर धुनाई कर रही हैं. वह गेंद को सीमा पार भेज रही हैं. उनके एक शॉट ने सचिन तेंदुलकर को भी हैरान कर दिया.
युवराज सिंह की मां शबनम को छोड़ा, योगराज सिंह ने एक्ट्रेस से की शादी, युवी के अलावा हैं और 3 बच्चे
बाबर आजम ने तोड़ी चुप्पी, बताया- विराट कोहली के खराब समय में क्यों किया मैसेज
क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर इस लड़की का वीडियो साझा किया है. सचिन इस लड़की के शॉट्स की रेंज से काफी प्रभावित हैं. सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, “कल ही तो नीलामी हुआ.. और आज मैच भी शुरू? क्या बात है. आपकी बैटिंग एन्ज्वॉय कर रहा हूं.”
Kal hi toh auction hua.. aur aaj match bhi shuru? Kya baat hai. Really enjoyed your batting. 🏏👧🏼#CricketTwitter #WPL @wplt20
(Via Whatsapp) pic.twitter.com/pxWcj1I6t6
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 14, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Most viral video, Sachin tendulkar, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : February 15, 2023, 13:18 IST