हाइलाइट्स
सचिन ने शारजाह में तेज गेंदबाज को सिखाया था सबक
जिम्बाब्वे के गेंदबाज की फाइनल में उड़ा दी थी धज्जियां
नई दिल्ली. बात है 1998 की. शारजाह में कोका-कोला चैंपियंस ट्रॉफी खेली जा रही थी, जिसमें 3 टीमें भारत, श्रीलंका और जिम्बाब्वे शामिल थीं. फाइनल से पहले खेले गए मुकाबले में जिम्बाब्वे ने टीम इंडिया को हराकर सनसनी फैला दी. टीम की जीत में युवा तेज गेंदबाज हेनरी ओलंगा का बड़ा हाथ था. जिम्बाब्वे के खिलाड़ी ने अपनी तेज रफ्तार गेंदों से टीम इंडिया की बैटिंग लाइनअप को तहस-नहस कर के रख दिया.
हेनरी ओलंगा ने पहले सौरव गांगुली, फिर राहुल द्रविड़ और उसके बाद सचिन तेंदुलकर को आउट किया. मास्टर-ब्लास्टर को तो ओलंगा ने 2 गेंदों में 2 बार आउट किया. दरसअल, सचिन जब पहली बार आउट हुए तो वह नोबॉल हो गई. ओलंगा की अगली गेंद तेज बाउंसर थी, जिसे सचिन पढ़ नही पाए और कैच दे बैठे. तेंदुलकर का विकेट लेने के बाद हेनरी ओलंगा ने उन्हें घूरकर देखा और बेहद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया. सचिन खामोशी से मैदान से बाहर चले गए. चिंगारी सुलग चुकी थी, बस धमाका होना बाकी था.
मास्टर ब्लास्टर की उड़ गई थी नींद
इस मैच के 36 घंटे बाद टूर्नामेंट का फाइनल होना था, जिसमें एक बार फिर भारत के सामने जिम्बाब्वे की टीम थी. ये 36 घंटे सचिन तेंदुलकर के लिए बेहद मुश्किल थे. वह इस दौरान ठीक से सोए भी नहीं. सचिन ने हेनरी ओलंगा को सबक सिखाने की ठान ली थी. उन्होंने फाइनल मुकाबले से पहले बाउंसर पर जमकर अभ्यास किया. तय वक्त पर मैच शुरू हुआ और साथ ही, सचिन की उस पारी की शुरुआत हुई, जिसे कोई भूल नहीं सकता.
टीम को बनाया चैंपियन… 10 साल बाद मैच विनर खिलाड़ी की ODI में वापसी.. कंगारुओं के छूट जाएंगे पसीने
10 के 10 विकेट लेने के बाद भी निकाला टीम से, अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी करके भी हारा गेंदबाज
हेनरी ओलंगा ने बाउंसर की झड़ी लगाई तो सचिन ने बाउंड्री की. मैदान पर शांत रहने वाले सचिन के हावभाव इस मैच में बदले हुए थे. उन्होंने ओलंगा की गेंदों की धज्जियां उड़ा दीं. जिम्बाब्वे के बॉलर ने 6 ओवर में 50 रन लुटा दिए. सचिन 92 गेंदों पर 124 रन बनाकर नाबाद रहे और भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया. इस मुकाबले के बाद हेनरी ओलंगा का करियर डगमगा गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Sachin tendulkar, Team india
FIRST PUBLISHED : February 20, 2023, 08:04 IST