नई दिल्ली. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने का बचपन का सपना साकार हो गया है. दरअसल, दिग्गज अभिनेता ने संजू सैमनस को अपने आवास पर आमंत्रित किया था. संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सुपरस्टार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और साथ ही अपनी खुशी को भी बयां किया है.
संजू सैमसन ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह रजनीकांत के फैन्स तब से हैं, जब वह महज सात साल के थे. अक्सर वह अपने माता-पिता से कहा करते थे, ”एक दिन मैं रजनी सर से उनके घर जाकर मिलूंगा.” संजू सैमसन का यह सपना आखिरकार 21 साल बाद सच हो गया, क्योंकि “द थलाइवर” ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था.
संजू सैमसन इससे पहले भी कई मौकों पर स्वीकार कर चुके हैं कि वह रजनीकांत के कितने बड़े फैन हैं. संजू सैमसन ने रजनीकांत के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
संजू सैमसन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह रजनी सर के कितने बड़े फैन हैं. साथ ही इस वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी मुलाकात की झलक भी शामिल है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian Cricketer, Off The Field, Rajinikanth, Sanju Samson
FIRST PUBLISHED : March 13, 2023, 19:49 IST