Sanju Samson Childhood Dream to Meet Rajinikanth Comes True See Picture and video

Photo of author


नई दिल्ली. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन का सुपरस्टार रजनीकांत से मिलने का बचपन का सपना साकार हो गया है. दरअसल, दिग्गज अभिनेता ने संजू सैमनस को अपने आवास पर आमंत्रित किया था. संजू सैमसन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से सुपरस्टार के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है और साथ ही अपनी खुशी को भी बयां किया है.

संजू सैमसन ने ट्वीट करते हुए बताया कि वह रजनीकांत के फैन्स तब से हैं, जब वह महज सात साल के थे. अक्सर वह अपने माता-पिता से कहा करते थे, ”एक दिन मैं रजनी सर से उनके घर जाकर मिलूंगा.” संजू सैमसन का यह सपना आखिरकार 21 साल बाद सच हो गया, क्योंकि “द थलाइवर” ने उन्हें अपने घर पर बुलाया था.

अक्षय कुमार की एक्ट्रेस से हुआ प्यार, भारतीय क्रिकेटर पत्नी-पिता-बेटे को छोड़ रहा लिव इन में, करियर भी हुआ बर्बाद

संजू सैमसन इससे पहले भी कई मौकों पर स्वीकार कर चुके हैं कि वह रजनीकांत के कितने बड़े फैन हैं. संजू सैमसन ने रजनीकांत के साथ ट्विटर पर अपनी तस्वीर शेयर की है, जिस पर फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

संजू सैमसन ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह रजनी सर के कितने बड़े फैन हैं. साथ ही इस वीडियो में सुपरस्टार रजनीकांत के साथ उनकी मुलाकात की झलक भी शामिल है.

Tags: Indian Cricketer, Off The Field, Rajinikanth, Sanju Samson





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: