Sean Abbott in Australia team against India Phillip Hughes lost life on deadly bouncer

Photo of author


हाइलाइट्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है
17 मार्च को खेला जाएगा पहला वनडे मुकाबला

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में दमदार जीत के बाद अब वनडे में खेलने उतरेगी. 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 17 मार्च से होने जा रहा है. पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे़ स्टेडियम में खेला जाएगा लेकिन लोकल हीरो कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से मैच नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान एक ऐसे गेंदबाज पर नजर होगी जिसकी खतरनाक बाउंसर पर एक बैटर की जान तक चली गई थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम के आईसीसी वर्ल्ड कप की तैयारी की वजह से अहम माना जा रहा है. टीम इंडिया अपने घर पर इसी साल टूर्नामेंट की मेजबानी करेगी और उसे खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा है. टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में यूं तो हर एक खिलाड़ी से सावधान रहने की जरूरत है लेकिन तेज गेंदबाज सीन एबॉट से बचकर भी रहना होगा.

न्यू साउथ वेल्स के तेज गेंदबाज सीन एबॉट को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज में जगह दी गई है. प्लेइंग इलेवन में अगर वो शामिल किए जाते हैं तो भारतीय बल्लेबाजों को उनकी खतरनाक बाउंसर से सावधान रहना होगा. साल 2014 में एक घरेलू मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के स्टार बैटर फिल ह्यूज को सीन एबॉट की बाउंसर गर्दन पर लगी थी. यह बाउंसर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि वो चोटिल होकर वहीं मैदान पर गिर पड़े.

ह्यूज को तुरंत पास के अस्तपताल में भर्ती कराया गया था. 24 नवंबर को मैच के दौरान यह घटना हुई थी. सिडनी के अस्पताल में 3 दिन तक कोमा में रहने के बाद ह्यूज मौत की जंग हार गए. सीन एबॉट को अपने ही देश से स्टार क्रिकेटर के मौत के सदमे से उभरते हुए वापसी की. ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 वनडे खेल चुके इस गेंदबाज ने 9 विकेट चटकाए हैं.

ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मारनस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस।

पैट कमिंस की मां का निधन होने की वजह से उपलब्ध होना मुश्किल है

Tags: India vs Australia



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: