Selection of two daughters of the city in the womens indian premier league an atmosphere of celebration in the family

Photo of author


हरिकांत शर्मा

आगरा. क्रिकेट प्रेमियों के लिए सोमवार को दोहरी खुशी मिली है. उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली क्रिकेट खिलाड़ी दीप्ति शर्मा और पूनम यादव को पहले वीमेंस इंडियन प्रीमियर लीग यानी डब्लूपीएल के लिए चुना गया है. दो महिला क्रिकेटरों का डब्लूपीएल के लिये चयन होना आगरा के लिए बेहद फक्र की बात है. ऑक्शन में यूपी वॉरियर्ज़ ने 2.6 करोड़ रुपये की बोली लगाकर दीप्ति को अपनी टीम के लिये खरीदा है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने पूनम यादव का 30 लाख रुपये के बेस प्राइस में सौदा किया है.

दीप्ति और पूनम का चयन होने पर दोनों की परिवारों में खुशी का माहौल है. उनकी कामयाबी पर उनके माता-पिता का कहना है कि हमें अपनी बेटियों पर फक्र है.

आपके शहर से (आगरा)

उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश

क्रिकेट की चाह रखने वाले लोगों की निगाह वीमेंस इंडियन प्रीमियर लीग पर है. जैसे ही इन दोनों क्रिकेट खिलाड़ियों के नाम की घोषणा हुई, इनके परिवारवालों और आगरा शहर के खेल प्रेमियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. एक-दूसरे को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया. संयोग से दोनों खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्डी हैं. अब दोनों ही डब्ल्यूपीएल के लिये चुनी गई हैं.

आगरा की दोनों क्रिकेटरों दीप्ति शर्मा और पूनम यादव के साथ संयोग जुड़ा हुआ है कि दोनों ही खिलाड़ी वर्ल्ड कप उपविजेता टीम का हिस्सा रही हैं. दोनों ही खिलाड़ी T20 रैंकिंग में दूसरे स्थान पर रह चुकी हैं. इसके अलावा, दोनों एक ही शहर से हैं. इन दोनों के परिवार में बेहद खुशी का माहौल है.

Tags: Agra news, BCCI, Cricket news, Up news in hindi, Women cricket



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: