हाइलाइट्स
अफगानिस्तान सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम का हुआ ऐलान
शादाब बने कप्तान, बाबर और शाहीन को दिया गया आराम
नई दिल्ली. पाकिस्तान को अफगानिस्तान के खिलाफ 25 मार्च से यूएई में 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए पीसीबी ने सोमवार को टीम का ऐलान किया. शादाब खान की कप्तानी वाली टीम में 4 अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. पाकिस्तान के नियमित कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और फखर जमां को इस सीरीज में आराम दिया गया है. वहीं, पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा है कि इस तरह के फैसले पाकिस्तान क्रिकेट को एक बार फिर तबाह और बर्बाद कर देंगे.
माना जा रहा था कि अफगानिस्तान के खिलाफ शाहीन शाह अफरीदी पाकिस्तान टीम की अगुआई कर सकते हैं. पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी ने इस चर्चा पर सफाई देते हुए कहा कि बाबर आजम के बाद शादाब खान कप्तानी के दावेदार हैं, इसलिए उन्हें मौका दिया गया. सेठी ने मीडिया से कहा कि सभी सीनियर प्लेयर्स को भरोसे में लेने के बाद ही बोर्ड ने शादाब को कप्तान बनाने का फैसला किया है. बता दें कि पीएसएल में जोरदार परफारमेंस देने वाले इहसानुल्लाह, सईम अयूब, तैयब ताहिर और जमान खान को टीम में शामिल किया गया है. ये सभी पहली बार पाकिस्तान के लिए खेलेंगे.
‘90 के दशक की तरह आएगी बर्बादी’
पीसीबी के पूर्व चेयरमैन रमीज राजा ने कहा कि बोर्ड के फैसले टीम में गुटबाजी को बढ़ा रहे हैं. मुमकिन है कि आने वाले वक्त में बाबर आजम, शादाब खान और शाहीन अफरीदी कप्तानी के लिए आपस में टकराते नजर आएं. ये ठीक वैसा ही है जैसा 90 के दशक में हुआ था और फिर पाकिस्तान क्रिकेट बर्बादी की तरफ बढ़ गया था. बता दें कि इमरान खान के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान टीम में गुटबाजी चरम पर पहुंच गई थी. कई सीनियर प्लेयर्स में कप्तान बनने की होड़ लग गई थी. इसका असर टीम की परफारमेंस पर पड़ा था.
WTC final 2023: ऑस्ट्रेलिया से बड़ा खतरा इंग्लैंड, 85 साल में टीम इंडिया जीती सिर्फ 2 मैच
बॉलीवुड एक्ट्रेस पर आया दिल, टीम इंडिया के बॉलर ने भेजे फ्री पास, पर नहीं बन पाई थी बात
अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की टीम : शादाब खान (कप्तान), शान मसूद, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, सईम अयूब, तैय्यब ताहिर, जमान खान
रिजर्व खिलाड़ी : हसीबुल्ला, अबरार अहमद और उसामा मीर
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babar Azam, Ramiz Raja, Shadab Khan, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 14:11 IST