हाइलाइट्स
सौरव गांगुली के खास खिलाड़ी की ऑलराउंडर ने बढ़ाई मुश्किल
पिछले साल वनडे डेब्यू के बाद से टीम इंडिया में नहीं मिला मौका
नई दिल्ली. पिता चाहते थे कि बेटा इंजीनियरिंग करे और बेटे का मन क्रिकेटर बनने का था. आखिर में पिता और बेटे दोनों की ही ख्वाहिश पूरी हुई. हम बात कर रहे हैं भारतीय ऑलराउंडर शाहबाज अहमद की. शाहबाज ने पिता की जिद के कारण इंजीनियरिंग पूरी की. लेकिन, आखिर में अपने दिल की सुनी और क्रिकेटर बने. जैसा कि हर क्रिकेटर का सपना होता कि वो भारत की तरफ से खेले, शाहबाज अहमद का भी यही ख्वाब था. वो भी पूरा हुआ. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे डेब्यू भी किया. लेकिन, 3 मैच बाद ही टीम इंडिया से बाहर हो गए. इसके बाद से मौका नहीं मिला और इसकी वजह है अक्षर पटेल.
3 साल पहले वीवीएस लक्ष्मण ने शाहबाज़ से कहा था कि वो बंगाल के लिए वही भूमिका निभाएं, जो रोल रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के लिए निभाते हैं. हालांकि, खुद शाहबाज इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स जैसा ऑलराउंडर बनने की चाहत रखते हैं. हालांकि, इसके लिए उन्हें लंबा सफर तय करना है. अभी तो अक्षर पटेल ने ही बंगाल के इस ऑलराउंडर की टीम इंडिया में एंट्री रोक रखी है.
अक्षर पटेल भी शाहबाज अहमद की तरह ही ऑलराउंडर हैं और बाएं हाथ से गेंदबाजी करने के साथ निचले क्रम के अच्छे बल्लेबाज भी हैं. अक्षर पटेल ने पिछले 1 साल में 7 टेस्ट में 42 की औसत से 293 रन ठोके. उन्होंने 2 अर्धशतक भी जमाए. इसी अवधि में अक्षर ने 13 विकेट भी लिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले 2 टेस्ट में अक्षर ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया था. उन्होंने पहले नागपुर में 84 और फिर दिल्ली में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 74 रन की पारी खेली थी. अहमदाबाद टेस्ट में भी अक्षर ने अहम पारी खेली.
अक्षर ने 1 साल में तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया
वहीं, वनडे और टी20 में भी अक्षर ने बीते 1 साल में कई मैच विनिंग पारी खेली. इस ऑलराउंडर ने पिछले 1 साल में 11 वनडे में 33 की औसत से 200 रन ठोके. 2 अर्धशतक भी जमाए. 11 विकेट भी हासिल किए. यानी अक्षर ने बीते 1 साल में तीनों ही फॉर्मेट में गेंद और बल्ले दोनों से अपनी उपयोगिता साबित की. यही कारण है कि रवींद्र जडेजा की टीम में वापसी के बावजूद उन्हें बाहर नहीं किया गया. अक्षर के इसी प्रदर्शन ने शाहबाज अहमद की चुनौती बढ़ा दी है और उन्हें टीम इंडिया में मौका नहीं मिल पा रहा.
शाहबाज के लिए टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
अगर अक्षर और शाहबाज के फर्स्ट क्लास रिकॉर्ड पर नजर डालें तो बहुत ज्यादा अंतर नजर नहीं आता. अक्षर पटेल ने भी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शाहबाज की तरह 1 ही शतक लगाया है. रनों के मामले में भी दोनों के बीच बहुत अंतर नहीं है. शाहबाज ने 1538 और अक्षर ने 2099 रन बनाए हैं. विकेटों के मामले में जरुर अक्षर पटेल बंगाल के ऑलराउंडर पर भारी हैं. अक्षर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 183 विकेट झटके हैं, जबकि शाहबाज के नाम 82 विकेट हैं. हालांकि, शाहबाज ने 27 और अक्षर ने 51 मैच खेले हैं. अक्षर ने शाहबाज से 6 साल पहले डेब्यू किया था.
IND vs AUS: भारत के लिए बुरी खबर, अहम मोड़ स्टार बल्लेबाज के पीठ में उठा दर्द, स्कैन के लिए भेजा
अक्षर पटेल के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए शाहबाज अहमद के लिए टीम इंडिया में वापसी आसान नहीं दिखती.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Axar patel, Ravindra jadeja, Team india
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 15:06 IST