हाइलाइट्स
शाकिब अल हसन ने फिर खोया आपा
सरेआम फैन की टोपी से कर दी धुनाई
नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम के कप्तान शाकिब अल हसन का विवादों से गहरा नाता है. वो ऑन और ऑफ फील्ड दोनों पर अपनी हरकतों से कई बार खेल को शर्मसार कर चुके हैं. एक बार फिर क्रिकेट के इस बैड बॉय ने ऐसी ही एक हरकत की है, जिससे बाद वो लोगों के निशाने पर आ गए हैं. शाकिब अल हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें ये ऑलराउंडर भारी भीड़ के बीच अपना आपा खो देता है और एक फैन की सरेआम पिटाई कर देता है.
शाकिब अल हसन का फैन को पीटने का ये वीडियो एक यूजर ने फेसबुक पर शेयर किया है. हुआ ये कि शाकिब एक प्रमोशनल इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्हें देखने के लिए फैंस की भारी भीड़ इकठ्ठा हो गई थी. इसी दौरान एक शख्स ने शाकिब की कैप निकालने की कोशिश की. ये बांग्लादेशी ऑलराउंडर को इतना नागवार गुजरा कि उसने पहले अपनी कैप छीनी और फिर वही फैन के सिर पर दे मारी. शाकिब के गुस्से का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. इसमें शाकिब कितने गुस्से में हैं, इसे देखा जा सकता है. इससे पहले, भी बांग्लादेशी ऑलराउंडर इस तरह की हरकत कर चुका है.
‘जब पिता गुजरे तो नजरिया बदला, लेकिन….’ फिर विराट कोहली की जिंदगी कैसे बदली? असल वजह खुद बताई
WTC Final से भारत को बाहर करने की साजिश पर फिरा पानी! पड़ोसी के अरमान हुए ठंडे, अब भारत करेगा पलटवार
शाकिब अल हसन फिलहाल, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं. दोनों देशों के बीच 3 टी20 के पहले मैच में बांग्लादेश ने इंग्लैंड को हराया था. शाकिब ने मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन किया था. उन्होंने पहले कमाल की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट लिया और फिर इंग्लैंड के 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 गेंद में नाबाद 34 रन ठोके थे. उन्होंने 6 चौके जमाए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bangladesh, England vs Bangladesh Series, Shakib Al Hasan
FIRST PUBLISHED : March 11, 2023, 12:38 IST