Shaun Marsh retires from first class cricket

Photo of author


हाइलाइट्स

BGT के बीच AUS को लगा बड़ा झटका
दिग्गज खिलाड़ी ने की रिटायमेंट की घोषणा

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम मौजूदा समय में भारतीय दौरे पर है और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में बराबरी के लिए जद्दोजहद कर रही है. जारी सीरीज के दौरान कंगारू टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अपने 23 साल लंबे करियर पर विराम लगाया दिया है. मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट के साथ-साथ लिस्ट ए प्रारूप से रिटायमेंट की घोषणा की है.

शॉन मार्श ने साल 2001 में महज 17 साल की उम्र में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने पिछले सत्र में शेफील्ड शील्ड के खिताब को जीतने की इच्छा प्रकट की थी, जो पूरा भी हुआ. मार्श ने अपने भाई मिचेल मार्श की गैरमौजूदगी में अपनी टीम की अगुवाई की थी. इस दौरान उनके टीम को जीत मिली.

यह भी पढ़ें- IPL 2023: एक स्टार के साथ आई गुजरात टाइटंस की नई जर्सी, जानें क्या है राज

शॉन मार्श का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर:

शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कुल 183 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 324 पारियों में 41.20 की औसत से 12032 रन निकले. फर्स्ट क्लास में उनके नाम 32 शतक और 58 अर्द्धशतक दर्ज है. मार्श नौ जुलाई को 40 साल के हो जाएंगे.

लिस्ट ए क्रिकेट में मार्श का प्रदर्शन:

वहीं बात करें उनके लिस्ट ए प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने यहां कुल 177 मुकाबले खेले. इस बीच उनके बल्ले से 173 पारियों में 44.45 की औसत से 7158 रन निकले. लिस्ट ए क्रिकेट में उनके नाम 19 शतक और 38 अर्द्धशतक दर्ज है.

Tags: Australia, Border Gavaskar Trophy, India vs Australia



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: