Shikhar dhawan breaks silence after india snub in odis hard hitting statement – शिखर धवन लेने वाले हैं संन्यास! दिग्गज बैटर ने बताया प्लान, कहा

Photo of author


नई दिल्ली. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) वनडे टीम की कप्तानी करने के 3 महीने से भी कम समय में भारतीय टीम से बाहर हो गए. इस 37 साल के सलामी बैटर ने वर्ल्ड कप (World Cup 2023) खेलने की उम्मीद नहीं छोड़ी है. वनडे में भारत के बेहतरीन सलामी बैटर्स में से एक धवन को बांग्लादेश दौरे पर 3 मैचों में खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा. इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने इससे पहले नवंबर में न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का नेतृत्व किया था, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल को आराम दिया गया था. धवन की जगह टीम में आए युवा बैटर शुभमन गिल ने 7 मैचों में एक दोहरा शतक सहित 4 शतक जड़ कर मौके का पूरा फायदा उठाया.

शिखर धवन ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘उतार-चढ़ाव जीवन का हिस्सा हैं. समय और अनुभव के साथ आप सीखते हैं. मुझे इससे बहुत ताकत मिलती है. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया. अगर कोई मेरे सर्वश्रेष्ठ से बेहतर कर रहा है, तो उससे मुझे कोई शिकायत नहीं.’ उन्होंने कहा कि  इसलिए वह व्यक्ति टीम में है और मैं वहां नहीं हूं. मैं जहां भी हूं, बहुत खुश और संतुष्ट हूं. मैं सुनिश्चित करता हूं कि मेरी प्रक्रिया मजबूत हो. निश्चित रूप से मेरे वापस टीम में आने का मौका हमेशा रहता है.
” isDesktop=”true” id=”5389501″ >

मैंने बहुत कुछ हासिल किया
भारत के लिए 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले शिखर धवन ने कहा कि अगर मुझे फिर से टीम में मौका मिलता है, तो यह मेरे लिए अच्छा होगा. अगर ऐसा नहीं होता है, तो भी यह अच्छा है. मैंने काफी कुछ हासिल किया है और अपनी उपलब्धि से खुश हूं. जो मेरे हिस्से का होगा, वह मुझे मिलेगा, मैं किसी चीज को लेकर बेताब नहीं होता हूं. धवन ने अपना अंतिम टेस्ट 2018 और टी20 2021 में खेला था. वह इसके बाद से एक ही फॉर्मेट में ही खेलते थे.

IND vs AUS: भारतीय कोच ने की बॉल टेम्परिंग, आईसीसी ने दी सजा, अब भी टीम को दे रहे ट्रेनिंग

धवक का ध्यान फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन पर है, जहां वे पंजाब किंग्स टीम की कप्तानी करेंगे. धवन ने कहा कि आईपीएल के लिए मेरी तैयारी अच्छी चल रही है. मैं 10 दिनों के लिए एनसीए में था. मेरा ध्यान फिटनेस हासिल करने पर था. आईपीएल के मद्देनजर मैं मोहाली में 24 फरवरी से टीम के कैंप में शामिल होने जा रहे हैं. मैं टीम के नेतृत्व करने का इंतजार कर रहा हूं.

Tags: BCCI, IPL, IPL 2023, Punjab Kings, Shikhar dhawan



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: