Shikhar dhawan revealed ravindra jadeja is kanjoos cricketer in team india in kapil sharma show

Photo of author


हाइलाइट्स

टीम इंडिया का सबसे कंजूस क्रिकेटर कौन?
बैटर शिखर धवन ने कर दिया खुलासा

नई दिल्ली. टीम इंडिया से बाहर चल रहे दिग्गज बैटर शिखर धवन अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. आज हम शिखर धवन  (Shikhar Dhawan) के एक इंटरव्यू का किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों की पोल खोली थी. हालांकि, इन सबसे हटकर उन्होंने यह भी बताया था कि टीम इंडिया का सबसे कंजूस क्रिकेटर कौन है? हैरान करने वाली बात यह रही कि उन्होंने जिस खिलाड़ी का नाम लिया, वह आज भी टीम इंडिया के लिए खेलता है.

कपिल शर्मा के शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में एक बार शिखर धवन और पृथ्वी शॉ पहुंचे थे. इस दौरान कपिल शर्मा ने दोनों क्रिकेटरों से कई मजेदार सवाल पूछे थे. इस बीच कपिल ने यह पूछ लिया कि टीम इंडिया का सबसे कंजूस क्रिकेटर कौन है? धवन पहले मुस्कुराए और बाद में उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘रवींद्र जडेजा.’ शिखर धवन ने बताया कि रणजी मैच के दौरान होटल में वह बिल भरने के दौरान गायब हो जाते थे.

चेतन शर्मा की उल्टी गिनती शुरू! स्टिंग ऑपरेशन पर भड़का दिग्गज, कहा- ‘MS Dhoni को चीफ सेलेक्टर बनाओ’

इस दौरान धवन से यह भी सवाल पूछा गया था कि टीम इंडिया में सबसे ज्यादा सोता कौन है? धवन ने बिना हिचकिचाए इसका जवाब देते हुए कहा, ‘रोहित शर्मा’. फिर कपिल ने कहा कि विराट कोहली ने भी रोहित शर्मा का ही नाम लिया था. विराट ने बताया था कि रोहित शर्मा कहीं पर भी सो जाते हैं.

हिंदू लड़की से प्यार कर बैठा ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, तमिल रीति-रिवाज से शादी कर बनाया हमसफर

टीम इंडिया से बाहर चल रहे धवन
बता दें कि शिखर धवन पिछले 2 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में 10 दिसंबर 2022 को खेला था. वह उस बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Tags: Ravindra jadeja, Rohit sharma, Shikhar dhawan, Team india



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: