Shikhar dhawan shares experience under playing rohit sharma ms dhoni and virat kohli captaincy

Photo of author


हाइलाइट्स

शिखर धवन पिछले कुछ समय से टीम इंडिया से बाहर हैं.
शिखर धवन ने बताया विराट और धोनी की कप्तानी में अंतर.

नई दिल्ली: जहां एक तरफ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में व्यस्त है तो वही दूसरी ओर टीम इंडिया से बाहर चल रहे शिखर धवन साक्षात्कार देते हुए नजर आ रहे हैं. धवन पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म में थे, जिस वजह से उन्हें चयनकर्ताओं ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. उनकी वापसी भी अब काफी मुश्किल ही दिखाई दे रही है. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें रोहित शर्मा, विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में क्या अंतर लगा और खेलने का अनुभव कैसा रहा.

लल्लनटॉप पर एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि इन तीनों कप्तानों के नेतृत्व में खेलने का आपका अनुभव कैसा रहा. इसका जवाब देते हुए धवन ने कहा, “वे सभी एक दूसरे से अलग हैं. धोनी भाई काफी शांत हैं. वह हमेशा मेरा समर्थन करते हैं. यहां तक कि उन सभी ने मेरा समर्थन किया है. धोनी भाई की शैली काफी अलग है. वही विराट एक आक्रमक कप्तान हैं वह आक्रामकता के साथ खेलते हैं.

पढ़ाई में था कमजोर, 10वीं में 3 बार हुआ फेल! अब केएल राहुल की टीम से खेलता है यह खिलाड़ी

धोनी काफी शांत स्वभाव के: धवन

रिपोर्टर ने इसके बाद धवन से पूछा कि आक्रामकता क्या होती है? वह किस तरह से आक्रमक होते है. धवन ने इसका जवाब देते हुए कहा,”धोनी भाई की पर्सनालिटी काफी शांत स्वभाव की है. तो खिलाड़ियों को जो भी पर्सनालिटी होती है वह बाहर आती है. उसी तरह विराट की पर्सनालिटी आक्रमक है.”

मटन खाने के चक्कर में तेज गेंदबाज पर चढ़ गया रवि शास्त्री का पारा, लगाई डांट तो अकेले पलटा पूरा मैच

धोनी के साथ धवन ने की थी शुरूआत

बता दें कि शिखर धवन ने साल 2010 में डेब्यू किया था. उन्होंने पहला मैच महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में ही खेला था. उसके बाद से वह विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में भी खेलें. धवन अब आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे.

Tags: Ms dhoni, Shikhar dhawan, Team india, Virat Kohli



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: