Shivam Dube MS Dhoni favourite player smashes biggest six of IPL 2023 during CSK vs LSG tops the chart

Photo of author


हाइलाइट्स

शिवम दुबे ने लखनऊ के खिलाफ 16 गेंद में 27 रन बनाए.
शिवम दुबे की पारी में एक चौका और 3 छक्के शामिल थे.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच चेपॉक में मुकाबला खेला गया. इस मैच में एक बार फिर से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार शुरुआत की. गायकवाड़ ने 31 गेंदों में 57 रन की विस्फोटक पारी खेली. डेवॉन कॉन्वे ने भी शानदार खेल दिखाया. सीएसके की सलामी जोड़ी ने 9.1 ओवर में 110 रन जोड़े. कॉन्वे ने 29 गेंदों में 47 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे के अलावा शिवम दुबे ने भी 16 गेंदों में 27 रन की धुंआधार पारी खेली, जिसमें एक चौका और 3 छक्के शामिल थे. अपनी इस पारी के दौरान दुबे ने आईपीएल 2023 का सबसे लंबा छक्का भी जड़ दिया.

शिवम दुबे को गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ पिछले मैच में उनकी धीमी बल्लेबाजी के लिए फैन्स की आलोचना का सामना करना पड़ा था. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में दुबे ने 18 गेंदों में 19 रन बनाए थे, जिसमें सिर्फ एक छक्का शामिल था. सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शुरुआत में शिवम दुबे की कहानी फिर से पहले जैसी ही दिख रही थी. दुबे ने पहली 10 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ पांच रन बनाए. हालांकि, जल्दी ही उन्होंने गियर बदल दिया और अगली पांच गेंदों में 22 रन ठोक डाले.

पहले की एक्टिंग, फिर बना इंटरनेशनल क्रिकेटर, भारत को बनाया वर्ल्ड कप चैंपियन, पहचाना आपने?

IPL 2023: विराट कोहली ने RCB के पहले मैच से पहले बनवाया खास टैटू, लगे 14 घंटे से भी ज्यादा, आर्टिस्ट ने बताया क्यों है खास

102 मीटर लंबा छक्का
शिवम दुबे ने यश ठाकुर की गेंद पर सीधा छक्का जड़ा. इसके बाद अगली गेंद चौके के लिए गई. इसके बाद रवि बिश्नोई ओवर डालने आए और शिवम दुबे का शो जारी रहा. दुबे ने बिश्नोई के ओवर में लगातार दो छक्के जड़े, लेकिन इसके बाद मार्क वुड को शॉर्ट थर्ड-मैन पर कैच थमा दिया. शिवम दुबे ने जो 3 छक्के जड़े, इसमें से बिश्नोई को जड़ा एक छक्का 102 मीटर लंबा था. यह आईपीएल 2023 का अबतक का सबसे लंबा छक्का है.

आईपीएल 2023 में अबतक लगे सबसे लंबे छक्के

खिलाड़ी छक्के की लंबाई   टीम
शिवम दुबे  102 मीटर चेन्नई सुपर किंग्स
नेहल वढेरा 101 मीटर मुंबई इंडियंस
रहमानुल्ला गुरबाज  101 मीटर कोलकाता नाइट राइडर्स
शिवम दुबे 97 मीटर चेन्नई सुपर किंग्स

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 217 रन बनाए. जवाब में लखनऊ की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन ही बना सकी. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मोइन अली ने चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट लिए और लखनऊ के शीर्षक्रम को तहस-नहस कर दिया. तुषार देशपांडे ने भी दो विकेट चटकाए.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Ms dhoni, Ravi Bishnoi, Shivam Dube



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: