Shoaib Akhtar unheard story about Babar Azam warns pakistan star Main Isko Chhodunga Nahi

Photo of author


हाइलाइट्स

शोएब अख्तर लगातार बाबर आजम को लेकर बयान दे रहे हैं.
कुछ दिन पहले बाबर आजम की अंग्रेजी पर शोएब ने बयान दिया था.

नई दिल्ली. पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर ने हाल ही में कप्तान बाबर आजम पर जमकर निशाना साधा था. शोएब अख्तर ने कहा कि बाबर की अंग्रेजी में बात ना कर पाने की कमी की वजह से पाकिस्तान के कप्तान के देश के लिए ‘ब्रांड’ नहीं बन पाए हैं. शोएब अख्तर के इस विवादित बयान पर पाकिस्तान क्रिकेट जगत में जमकर रिएक्शन आए थे. कई क्रिकेटरों और एक्सपर्ट्स को अख्तर का यह बयान पसंद नहीं आया था और उनकी आलोचना की गई थी. शोएब ने अब बाबर से जुड़ी एक दिल दहला देने वाली कहानी सुनाई है, जिसके बारे में अभी तक किसी को पता नहीं था.

बाबर आजम को पहली बार बॉलिंग कराने के एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए शोएब अख्तर ने खुलासा किया कि उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान को स्ट्रेट ड्राइव नहीं मारने के लिए लिए चेतावनी दी थी. हालांकि, बाबर आजम ने शोएब अख्तर की इस सलाह को नहीं माना और स्ट्रेट ड्राइव खेलना जारी रखा.

क्रिकेटरों से शादी करने के लिए बॉलीवुड बालाओं ने बदला धर्म, बदल डाले अपने नाम भी

चल रहा था मुश्किल मैच, भारतीय क्रिकेटर के सामने खुला पत्नी का बड़ा राज, दोस्त के साथ मिल किया दगा

शोएब अख्तर ने सुनो न्यूज के साथ बातचीत में कहा, ”मुझे आज भी याद है कि बाबर एकेडमी आया करते थे. मुदस्सर भाई उस समय उनके साथ थे. एक बार, मैंने बाबर को नेट्स में बल्लेबाजी करने के लिए कहा और विशेष रूप से उन्हें सीधे ड्राइव मुझे नहीं मारने के लिए कहा. लेकिन वह एक स्वाभाविक बल्लेबाज है, जो अपने कवर और स्ट्रेट ड्राइव पर भरोसा करता है. जल्द ही, उसने मेरी गेंद पर भी स्ट्रेट ड्राइव मारा. तब मैंने कहा- ‘मैं इसको छोड़ूंगा नहीं.’ तब मुदस्सर भाई ने बाबर से कहा था कि बाहर आ जाओ, वर्ना या बॉल मार देगा.”

शोएब अख्तर हाल के दिनों में बाबर आजम के नेतृत्व कौशल के बारे में मुखर रहे हैं. पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज ने ऑलराउंडर शादाब खान को देश की क्रिकेट टीम का कप्तान नियुक्त करने का विचार भी रखा था. शादाब खान वर्तमान में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में इस्लामाबाद यूनाइटेड की अगुवाई कर रहे हैं. शादाब की कप्तानी में इस्लामाबाद स्थित फ्रेंचाइजी ने पीएसएल में अपने सात में से पांच मैच जीते हैं.

Tags: Babar Azam, Pakistan cricket team, Shoaib Akhtar



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: