हाइलाइट्स
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से वनडे सीरीज खेली जाएगी
रोहित शर्मा का अहम खिलाड़ी वनडे सीरीज से बाहर हो गया है
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में बैक इंजरी के कारण बैटिंग नहीं करने वाले श्रेयस अय्यर 17 मार्च से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. श्रेयस अय्यर की कमर की चोट दोबारा उभर आई है. इसी वजह से वो अहमदाबाद टेस्ट में बैटिंग करने ही नहीं उतरे थे और मैच खत्म होने से पहले ही अपनी चोट की जांच के लिए अहमदाबाद से निकल आए थे.
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक, श्रेयस अय्यर की गैरहाजिरी का मध्य प्रदेश के बैटर रजत पाटीदार को फायदा मिल सकता है. उन्हें वनडे स्क्वॉड से जोड़ा जा सकता है. रजत पाटीदार ने एनसीए में दो सप्ताह के फिजिकल कंडीशनिंग सेशन के बाद फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है.
श्रेयस अय्यर IPL से हो सकते हैं आउट!
बता दें कि बीसीसीआई की मेडिकल टीम श्रेयस अय्यर की चोट की मॉनिटरिंग कर रही है और वो आईपीएल 2023 में खेलेंगे या नहीं, इस पर अंतिम फैसला मेडिकल टीम ही करेगी. लोअर बैक की इंजरी को देखते हुए श्रेयस के आईपीएल से भी बाहर रहने की आशंका जताई जा रही है. श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं और अब बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैब पूरा कर करेंगे.
श्रेयस अय्यर ने अहमदाबाद टेस्ट में पूरे 2 दिन फील्डिंग करन के बाद लोअर बैक में सूजन की शिकायत की थी. इसके बाद ही आनन-फानन में उनके स्कैन कराने का फैसला लिया गया और उन्हें मैच में आगे और नहीं खेलने देने का फैसला लिया गया. इससे पहले, श्रेयस ने बांग्लादेश दौरे पर कमर में तकलीफ की शिकायत की थी. उस समय भी उनके लोअर बैक में सूजन हुई थी. इसी वजह से वो न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेले थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, IPL 2023, Shreyas iyer, Team india
FIRST PUBLISHED : March 14, 2023, 20:34 IST