हाइलाइट्स
श्रेयस अय्यर की लोअर बैक इंजरी फिर उभरी
अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन बैटिंग के लिए नहीं उतरे
टेस्ट डेब्यू के बाद बाहर चल रहे बैटर की खुली लॉटरी
नई दिल्ली. टीम इंडिया के लिए अहमदाबाद टेस्ट का चौथा दिन कई मायनों में अच्छा रहा. विराट कोहली ने 1205 दिन बाद शतक ठोका. केएस भारत ने भी तूफानी अंदाज में बैटिंग की. श्रेयस अय्यर के लिए भी बल्लेबाजी के लिए मुफीद विकेट पर बड़ी पारी खेलने का अच्छा मौका था. लेकिन, उनकी कमर की चोट दोबारा उभर आई. इसी वजह से अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन वो बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे और 9 विकेट गिरने के बाद ही भारत की पारी खत्म हो गई.
श्रेयस अय्यर की लोअर बैक इंजरी टीम इंडिया की चिंता बढ़ाने वाली है. क्योंकि इससे पहले भी वो इसी वजह से टीम से बाहर थे और न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज नहीं खेल पाए थे. श्रेयस के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में हुए पहले टेस्ट से टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद थी. लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. वो नागपुर टेस्ट भी नहीं खेल पाए थे. उनकी गैरहाजिरी में सूर्यकुमार यादव का टेस्ट डेब्यू हुआ. ये अलग बात है कि सूर्यकुमार का डेब्यू अच्छा नहीं रहा. वो 8 रन बनाकर आउट हो गए.
श्रेयस के चोटिल होने का सूर्यकुमार को फायदा मिलेगा
श्रेयस अय्यर के फिट होते ही कप्तान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार को टीम से बाहर कर दिया गया. दिल्ली और इंदौर टेस्ट में सूर्यकुमार यादव बेंच पर बैठे और श्रेयस अय्यर को मौका मिला. हालांकि, श्रेयस चारों पारियों में नाकाम रहे और अब अहमदाबाद टेस्ट में उनकी कमर की चोट दोबारा उभर आई. भारत को 17 मार्च से ऑस्ट्रेलिया से 3 वनडे की सीरीज खेलनी है. अय्यर की चोट को देखते हुए उनका खेलना इस सीरीज में मुश्किल दिख रहा. उनकी गैरहाजिरी में सूर्यकुमार यादव की लॉटरी खुल सकती है और उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिल सकता है.
4 महीने पहले टीम इंडिया को दिया था दर्द, अब वर्ल्ड चैंपियन का निकाला दम, अकेले पड़ा पूरी टीम पर भारी
6 महीने में 3 बार कोहली का पलटवार, हर बार दिखा विराट अवतार, अब नहीं रुकेगा क्रिकेट के किंग का तूफान
न्यूजीलैंड सीरीज में भी श्रेयस के स्थान पर सूर्या खेले थे
इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में हुई वनडे सीरीज में भी श्रेयस अय्यर के नहीं खेलने पर भारतीय टीम मैनेजमेंट ने सूर्यकुमार यादव को ही मौका दिया था. ये अलग बात है कि वो इसे भुना नहीं पाए थे और 3 वनडे में 45 रन ही बना पाए थे. अब एक बार फिर श्रेयस चोटिल हैं. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सूर्यकुमार पर दांव खेल सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Australia, Rohit sharma, Shreyas iyer, Suryakumar Yadav
FIRST PUBLISHED : March 12, 2023, 21:33 IST