हाइलाइट्स
पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 480 रन.
टीम इंडिया ने की किफायती शुरुआत.
नई दिल्ली. बॉर्डर गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Trophy) में ऑस्ट्रेलिया आखिरी टेस्ट में भारत को चुनौती दे रही है. पिछले टेस्ट में कंगारू टीम ने भारत को 9 विकेट से मात देकर सीरीज में शानदार वापसी की थी. जिसके बाद टीम इंडिया से लेकर फैंस तक निराश नजर आए. वहीं, आखिरी टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को शुरू में ही बैकफुट पर ढकेल दिया. लेकिन मैदान में फैंस से टीम इंडिया को भरपूर सपोर्ट देखने को मिला.
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम फैंस से भरा नजर आया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उस्मान ख्वाजा ने 180 रन की विशालकाय पारी खेली जबकि कैमरन ग्रीन ने भी शानदार शतक जड़ा. जिसकी बदौलत मेहमान टीम ने पहली पारी में 480 रन बनाए. इन सब के बीच भारत की बल्लेबाजी शुरू होने के बाद फैन से एक शानदार नजारा देखने को मिला. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के चेहरे पर मुस्कान आ गई. उस फैन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
ऑस्ट्रेलिया के लिए अश्विन बने बुरा सपना, अनिल कुंबले को भी छोड़ा पीछे, टीम इंडिया को कराई वापसी
ऑस्ट्रेलिया की रोक दी सांसे
टीम इंडिया के युवा बैटर शुभमन गिल ने एक शानदार छक्का लगाया. जिसके बाद वह गेंद दर्शकों के बीच पर्दे में जाकर फंस गई. अंपायर्स ने पुरानी गेंद के लिए कुछ समय तक इंतजार किया, लेकिन वह गेंद नहीं मिली. नई गेंद का खेल शुरू होने से पहले एक फैन ने संघर्ष किया. काफी देर गेंद खोजने के बाद वह पर्दे के अंदर घुसकर गेंद निकाल लाया और मैदान में गेंद को वापस फेंक दिया. नई गेंद से बल्लेबाजों को खेलने में दिक्कत न हो, जिसके कारण उस फैन ने देशभक्ति दिखा दी. इस नजारे को देखने के बाद रोहित और गिल भी खुश नजर आए.
#AUSvsIND for a moment of limelight pic.twitter.com/pTKFAjVr4X
— prasenjit ghosh (@theshutterbong) March 10, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma, Shubman gill, Team india
FIRST PUBLISHED : March 10, 2023, 18:05 IST