हाइलाइट्स
सौरव गांगुली के एक फैसले से बदला महेंद्र सिंह धोनी का करियर
पाकिस्तान के खिलाफ 2005 में वनडे में ठोका था पहला इंटरनेशनल शतक
नई दिल्ली. सौरव गांगुली की गिनती भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक के रूप में होती है. उन्होंने टीम को विदेश में जीतना सिखाया. गांगुली के कप्तान रहते ही युवराज सिंह, हरभजन सिंह और वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी चमके. भारतीय क्रिकेट को महेंद्र सिंह धोनी के रूप में जो धाकड़ बैटर और कप्तान मिला था, उसमें भी गांगुली का बड़ा योगदान था. उन्होंने ही धोनी को पहली बार बल्लेबाजी में ऊपर भेजने का फैसला किया था. गांगुली के इस एक फैसले ने भारतीय क्रिकेट की दिशा और दशा बदल दी थी.
सौरव गांगुली ने कई साल पहले एक शो ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस में बात करते हुए महेंद्र सिंह धोनी को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के अपने फैसले से जुड़ा किस्सा सुनाया था. ये वाकया 2005 का था. तब पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी. दोनों टीमों के बीच 6 वनडे की सीरीज खेली गई थी. सौरव गांगुली उस सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान थे. कोच्चि में हुआ पहला वनडे भारत जीत गया था. उस मैच में सौरव गांगुली ने 3 नंबर पर बल्लेबाजी की थी जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 3 रन बनाए थे.
सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला गया था. इस मैच में सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया था. इस मैच से एक दिन पहले उन्होंने प्लेइंग-XI तय कर ली थी और महेंद्र सिंह धोनी को ये बता दिया था कि वो 7 नंबर पर बैटिंग करेंगे. लेकिन टॉस जीतकर जब वो वापस पवेलियन लौट रहे थे तो उन्होंने अचानक अपना फैसला बदलते हुए धोनी से 3 नंबर पर बैटिंग के लिए तैयार रहने को कहा.
गांगुली ने अचानक धोनी को 3 नंबर पर भेजने का फैसला लिया
सौरव गांगुली ने ये किस्सा सुनाते हुए कहा, “मैं टॉस के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट रहा था. मुझे याद है कि धोनी शॉर्ट्स में बैठे हुए थे. मैंने उनसे कहा कि आपको 3 नंबर पर बैटिंग करने जाना है. वो मेरे फैसले से हैरान रह गए थे. क्योंकि कोच्चि में हुए पहले वनडे में मैं खुद 3 नंबर पर बैटिंग के लिए उतरा था.”
गांगुली ने इसी इंटरव्यू में धोनी को बैटिंग क्रम में ऊपर भेजने की वजह भी बताई थी. उन्होंने कहा था, “धोनी में काफी दम था. मैंने घरेलू क्रिकेट में उनकी बैटिंग देखी थी. मुझे यकीन था कि अगर मैं उन्हें ऊपर खेलने भेजूंगा तो वो वाकई कमाल करेंगे.”
IND vs AUS: चेतेश्वर पुजारा का 100वें टेस्ट में शतक पक्का समझो! चिंटू को मिलेगा ‘स्पेशल 30’ का साथ
धोनी ने 3 नंबर पर खेली थी 148 रन की पारी
पाकिस्तान के खिलाफ विशाखापट्टनम वनडे में ऐसा ही हुआ. इस मैच में सचिन तेंदुलकर (2 रन) जल्दी आउट हो गए थे. इसके बाद 3 नंबर पर धोनी बैटिंग के लिए उतरे. उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजों की ऐसी धुनाई की कि उन्हें दिन में तारे नजर आ गए थे. उन्होंने 123 गेंद में 148 रन की पारी खेली थी. यह वनडे क्रिकेट में धोनी का पहला शतक था. उन्होंने अपने 5वें वनडे में ही पहली सेंचुरी जड़ी दी थी. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी इस पारी में 15 चौके और 4 छक्के उड़ाए थे. धोनी की इस पारी की मदद से भारत ने 356 रन बनाए थे और पाकिस्तान की टीम 298 रन पर ऑल आउट हो गई थी और टीम इंडिया 58 रन से मैच जीता थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India Vs Pakistan, Ms dhoni, Sourav Ganguly, Team india
FIRST PUBLISHED : February 17, 2023, 10:26 IST