Sourav Ganguly who married to childhood friend Dona had Extra Marital Affair With Nagma Actress revealed Why relationship Ended

Photo of author


01

क्रिकेट और बॉलीवुड का कनेक्शन बरसों पुराना रहा है. कई क्रिकेटरों का नाम बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ जुड़ता है. कई अफेयर शादी के रिश्ते तक पहुंचे, लेकिन कई ऐसे भी रहे जो सिर्फ खबरें बनकर ही रह गए. हालांकि, क्रिकेटरों ने बॉलीवुड हिरोइनों के साथ अपने अफेयर को लेकर कम ही बयान दिए हैं, लेकिन कई एक्ट्रेस ऐसी रही हैं, जिन्होंने क्रिकेटरों के साथ अपने रिश्ते को लेकर सालों बाद तक चुप्पी तोड़ी है. इनमें से एक ऐसा ही कथित अफेयर सौरव गांगुली और नगमा का रहा है. एक वक्त पर नगमा और सौरव गांगुली के अफेयर को लेकर खूब खबरें थीं, लेकिन क्रिकेटर ने आजतक भी इस पर कोई बात नहीं की है. हालांकि, नगमा ने 2009 में सौरव गांगुली के साथ अपने रिश्ते को लेकर पहली बार चुप्पी तोड़ी थी. तो चलिए आपको सौरव गांगुली और नगमा की कथित अधूरी प्रेम कहानी के बारे में बताते हैं. (Sourav Ganguly/Instagram)



Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: