हाइलाइट्स
अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बढ़ाई फ्रेंचाइजी की चिंता
आईपीएल में इस तारीख से करेंगे शिरकत
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) के आगाज की उलटी गिनती शुरू हो गई है. प्रतिष्ठित लीग के 16वें सीजन की शुरुआत 31 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और सबकी चहेती चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक जंग अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी.
अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बढ़ाई सभी टीमों की चिंता:
आईपीएल 2023 के शुरू होने से पहले अफ्रीकी खिलाड़ियों की वजह से सभी टीमों की माथे की लकीरें बढ़ी हुई हैं. बताया जा रहा है कि अफ्रीका के कई प्रमुख खिलाड़ी इस बार आईपीएल में देरी से जुड़ेंगे. इसके पीछे की वजह अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाली वनडे सीरीज है.
ESPNcricinfo की खबर के अनुसार क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय बोर्ड को सूचित करते हुए बताया है कि नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले जाने वाले आगामी दो मैचों की घरेलू वनडे सीरीज में कई खिलाड़ी व्यस्त रहने वाले हैं. इसलिए शुरूआती कुछ मुकाबलों में अफ्रीका के कई प्रमुख खिलाड़ी शिरकत नहीं कर पाएंगे.
दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड्स वनडे शेड्यूल:
दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच खेले जाने वाले दो मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 31 मार्च मार्च से हो रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला जहां 31 मार्च को खेला जाएगा. वहीं दूसरा मैच दो अप्रैल को आयोजित होगा. इसके बाद अफ्रीकी खिलाड़ी आईपीएल के लिए भारत रवाना होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket South Africa, Indian premier league, IPL, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : March 09, 2023, 20:27 IST