हाइलाइट्स
आईपीएल में शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे ये खिलाड़ी
कई टीमों की बैटिंग तो कुछ की बॉलिंग होगी और धारदार
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जायंट्स समेत कई टीमों की ताकत बढ़ गई है. इन टीमों में शामिल साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी भारत पहुंचकर अपनी-अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ गए हैं. दरअसल, नीदरलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज की वजह से साउथ अफ्रीका के सभी अहम खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेले. 2 अप्रैल को खत्म हुई सीरीज में साउथ अफ्रीका को 2-0 से जीत दिलाने के बाद अब ये खिलाड़ी भारत पहुंच चुके हैं.
क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, फाफ डु प्लेसिस, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, हेनरिक क्लासेन, एनरिक नॉर्किया, रेली रोसौव, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, डुआन जानसेन, डोनोवन फेरेरा, डेवाल्ड ब्रेविस, सिसंडा मगाला और ड्वेन प्रीटोरियस आईपीएल 2023 का हिस्सा हैं. इनमें से कुछ खिलाड़ी ही लीग की शुरुआत से पहले अपनी-अपनी टीम से जुड़ पाए थे. साउथ अफ्रीका को वनडे वर्ल्ड कप में सीधे क्वालीफाई करने के लिए नीदरलैंड के खिलाफ सीरीज जीतना जरूरी था, इसीलिए बाकी खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैच से दूर रहे.
हैदराबाद में आया तूफानी कप्तान
साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के आने से सबसे ज्यादा मजबूती सनराइजर्स हैदराबाद को मिलेगी. एडेन मार्करम, मार्को जानसन और हेनरिक क्लासेन टीम का हिस्सा हैं. हैदराबाद ने मार्करम को कप्तान भी नियुक्त किया है. उनकी गैरहाजिरी में भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में टीम की अगुआई की थी. एडेन मार्करम इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में भी चल रहे हैं. नीदरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने 126 गेंद में 175 रन की तूफानी पारी खेली थी. वह प्लेयर ऑफ द सीरीज भी रहे.
हार्दिक के पास ‘किलर’, राहुल को मिला ओपनर
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैटर डेविड मिलर भी गुजरात टाइटंस के खेमे में पहुंच चुके हैं. मिलर द किलर कहे जाने वाले डेविड ने आईपीएल के पिछले सीजन में हार्दिक पंड्या की टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. क्विंटन डी कॉक के आने से लखनऊ सुपर जायंट्स की बैटिंग को मजबूती मिली है. अगले मैच में वह टीम के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. डेविड मिलर और डी कॉक भी इस वक्त शानदार लय में हैं.
RCB के कप्तान खुद होना चाहते थे आउट, फिर हुआ कुछ ऐसा, फाफ को बदलना पड़ा इरादा
कई टीमों की गेंदबाजी होगी मजबूत
कगीसो रबाडा और सिसंदा मगाला के आने से पंजाब और चेन्नई की गेंदबाजी मजबूत होगी. धोनी की टीम ने मगाला को काइल जैमीसन के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया है. वहीं, लुंगी एंगीडी और एनरिक नॉर्किया दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी को और धार देंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Aiden Markram, David Miller, Gujarat Titans, IPL 2023, Lucknow Super Giants, Qinton De Kock, SRH
FIRST PUBLISHED : April 03, 2023, 20:46 IST