हाइलाइट्स
हैरी ब्रूक ने जड़ी पहली आईपीएल सेंचुरी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया विशाल लक्ष्य.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 की शुरुआत होते ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम पर सभी ने बहती गंगा में हाथ धुले. अभी तक इस टीम ने 3 मुकाबले खेले हैं जिसमें से टीम को महज 1 ही जीत नसीब हुई है. सीजन के चौथे मुकाबले में हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ (SRH vs KKR) अपनी बल्लेबाजी की क्षमता का प्रदर्शन कर दिया है. शुरुआती 3 मुकाबलों में फ्लॉप रहने वाले टीम के दिग्गज खिलाड़ी हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने मैच में आतिशी बैटिंग से अपनी पिछली 3 पारियों पर मिट्टी डाल दी है.
हैदराबाद ने केकेआर के खिलाफ शानदार शुरुआत की. टीम के सलामी बैटर हैरी ब्रूक ने इस मैच में अपनी तूफानी पारी से फ्रेंचाइजी के पैसे वसूल किए. इस खिलाड़ी पर टीम ने 13.25 करोड़ रुपये में अपने खेमें में शामिल किया था. शुरुआती 3 मैचों में ब्रूक उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन चौथे मुकाबले में इस खिलाड़ी ने विरोधी टीम को आसमान ताकने पर मजबूर कर दिया. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब वह केकेआर के युवा स्पिनर सुयश शर्मा की शानदार डिलीवरी के जाल में फंसे थे. उन्होंने एक सीधा शॉट खेला और सुयश के लिए एक आसान कैच बना था. लेकिन सुयश के हाथ से गेंद फिसली और ब्रूक ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
हैरी ब्रूक ने जड़ दिया शानदार शतक
केकेआर के गेंदबाजों के पास हैरी ब्रूक का कोई तोड़ नहीं दिखाई दिया. इस बल्लेबाज ने 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से महज 55 गेंद में आतिशी शतक जड़ दिया. सुयश शर्मा से जीवनदान मिलने के बाद इस बल्लेबाज ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और अकेले दम पर टीम को 200 पार पहुंचा दिया. वह अपना पहला आईपीएल सीजन खेल रहे हैं और उन्होंने अपने बल्ले से आग उगलना शुरू कर दिया है. ब्रूक के अलावा कप्तान एडम मार्करम ने भी तूफानी फिफ्टी जड़ी. वहीं, अभिषेक शर्मा ने भी 17 गेंद में 32 रन की तूफानी पारी खेलकर बूस्ट प्लेयर का रोल निभाया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, IPL records, SRH vs KKR
FIRST PUBLISHED : April 14, 2023, 21:19 IST