SRH vs KKR: बैटिंग ऑर्डर बदलते ही सबसे महंगा खिलाड़ी बना तूफान, 3 मैच की नाकामी एक पारी से धोई, ठोकी फिफ्टी

Photo of author


हाइलाइट्स

हैरी ब्रुक ने आईपीएल में अपनी पहली फिफ्टी जड़ी
उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तूफानी पारी खेली

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर अपने होम ग्राउंड यानी ईडन गार्डेंस पर सनराइजर्स हैदराबाद से हो रही है. इस मैच में केकेआर के कप्तान नीतीश राणा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. हैदराबाद के लिए हैरी ब्रुक ने मयंक अग्रवाल के साथ पारी की शुरुआत की. अब तक ब्रुक मिडिल ऑर्डर में खेल रहे थे. लेकिन, केकेआर के खिलाफ मैच में इंग्लैंड के इस युवा बैटर ने ओपनिंग की और उमेश यादव की मैच की पहली ही गेंद पर चौका जड़, अपने इरादे जता दिए थे. ब्रुक ने चौके के साथ सनराइजर्स हैदराबाद का खाता खोला था. उमेश यादव के पहले ही ओवर में ब्रुक ने 3 चौके जमाए. इस ओवर में कुल 14 रन आए. हैरी ब्रुक ने महज 32 गेंद में अर्धशतक ठोका. ये उनकी पहली आईपीएल फिफ्टी है. ब्रुक पहले तीन मैच में नाकाम रहे थे. उन्होंने पहले मैच में 13, दूसरे में 3 और तीसरे में भी 13 रन बनाए थे.

हैरी ब्रुक को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो आईपीएल इतिहास में नीलामी में हैदराबाद की टीम द्वारा खरीदे गए सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे. ब्रुक को खरीदने के पीछे हैदराबाद की मंशा अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूत करने की थी. लेकिन, भारत की धीमी पिचों पर ब्रुक मध्य क्रम में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. वैसे भी ये उनका डेब्यू सीजन है. ऐसे में हैदराबाद टीम मैनेजमेंट ने ब्रुक से ओपनिंग कराने का फैसला किया और ये दांव चलता दिख रहा है.





Source link

Please follow and like us:

Leave a Comment

%d bloggers like this: