नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) के पहले सुपर संडे में आज दिन की पहली भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच है. दोनों ही टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. राजस्थान रॉयल्स की कमान संजू सैमसन के कंधों पर है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मारक्रम पहले टी20 मुकाबले के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे. यही वजह है कि हैदराबाद की टीम आज के मैच में भुवनेश्वर कुमार के नेतृत्व में मैदान में उतर सकती है. राजस्थान बीते आईपीएल सीजन में फाइनल में पहुंची थी. खिताबी मैच में संजू की टीम को गुजरात टाइटंस से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इस बार संजू कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे. वही, हैदराबाद की बात की जाए तो यह टीम नई ऊर्जा के साथ इस सीजन खिताब पर कब्जा करना चाहेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच कब खेला जाएगा?
रविवार दो अप्रैल यानी आज सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच कहां खेला जाएगा?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच कितने बजे शुरू होगा?
दोपहर साढ़े तीन बजे से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच खेला जाएगा.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच टीवी पर किस चैनल पर आएगा?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच विभिन्न भाषाओं में देखा जा सकता है.
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच मोबाइल पर कैसे देख सकेंगे फैन्स?
जियो सिनेमा एप के माध्यम से सनराइजर्स हैदराबाद बनाम राजस्थान रॉयलस आईपीएल मैच फैन्स मोबाइल पर फ्री में देख सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : April 02, 2023, 12:19 IST