नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में कई क्रिकेटरों ने तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया है. वनडे क्रिकेट में भी कई क्रिकेट दोहरा शतक जड़ चुके हैं, लेकिन तिहरा शतक जड़ने का कारनामा दुनिया के सिर्फ एक क्रिकेटर ने किया है. इस क्रिकेटर का नाम स्टीफन नीरो है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीफन नीरो एक ब्लाइंड क्रिकेटर हैं. स्टीफन नीरो ने 14 जून 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में पहला तिहरा शतक जड़कर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया था.
ऑस्ट्रेलिया की ब्लाइंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबबाज स्टीफन नीरो ने ब्रिस्बेन में न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्लाइंड क्रिकेट इंटरनेशनल मैच खेलते हुए महज 140 गेंदों में नाबाद 309 रनों की पारी खेली थी. नीरो ने अपनी इस पारी में 49 चौके और 1 छक्का जड़ा था. उनकी इस पारी के साथ ही टीम ने भी 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 541 रनों का रिकॉर्ड स्कोर बना डाला था. इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 272 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी और 269 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
IPL 2023 की ‘मिस्ट्री गर्ल’, पंजाब किंग्स के मैचों में आती हैं नजर, खूबसूरती है बेमिसाल
इस ट्रिपल सेंचुरी के साथ ही स्टीफन नीरो आठवें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बन गए थे, जिन्होंने क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में तिहरा शतक जड़ा है. सर डॉन ब्रैडमैन (2 बार), बॉब सिम्पसन, बॉब काउपर, मार्क टेलर, मैथ्यू हेडन, माइकल क्लार्क और डेविड वॉर्नर शानदार उपलब्धि हासिल करने वाले अन्य सात ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर नीरो से पहले रह चुके थे.
A TRIPLE century! Steffan Nero finishes 309* (140) in the Australian Blind Cricket Team’s first ODI against New Zealand 🇦🇺
That’s his third consecutive century at the #ICIS22 after scores of 113 (46) and 101* (47) earlier this week 👏 https://t.co/MDTiUnAC1S | #ASportForAll pic.twitter.com/cqv9vBEPW3
— Cricket Australia (@CricketAus) June 14, 2022
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket Records
FIRST PUBLISHED : April 13, 2023, 20:59 IST